औरैया // जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर दूसरे गुरुवार को भी तीनों तहसील क्षेत्रों के चिह्नित गांवों में सरकारी जमीनों को सुरक्षित करने व जमीन संबंधी विवादों को आपसी समझौते के तहत निपटाने का दौर जारी रहा। भारी संख्या में पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मामले निपटाए गए। कई चकरोड़ व नाली खाली हुई। प्रशासन का बुलडोजर इस कवायद में जुटा रहा। सदर तहसील क्षेत्र के गांव ताल्हेपुर में 19 मामलों को निपटाया गया। सात चकरोड़ों व नालियों को सुरक्षित किया गया। खलियान की जमीन खाली कराई गई, वहीं फफूंद क्षेत्र की ग्राम पंचायत शेरपुर सरैया में एडीएम महेंद्र पाल सिंह और एएसपी दिगंबर कुशवाहा के नेतृत्व में राजस्व टीम ने अभियान चलाकर खलिहान और चकरोड़ को कब्जा मुक्त कराया। क्षेत्र के गांव शेरपुर सरैया में खलिहान की जमीन पर गांव के ही निवासी अनिल कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, मुस्तकीम अली ने ईंट और घूरा डालकर अवैध कब्जा कर लिया था, ग्रामीणों की शिकायत पर गुरुवार एसडीएम सदर राकेश कुमार, नायब तहसीलदार प्रकाश चौधरी व पंचायत सचिव अंशुल मिश्रा और राजस्व टीम के साथ गांव पहुंचे और खलिहान की जगह की पैमाइश कराई, जिसके बाद जगह पर अवैध कब्जे को बुलडोजर से हटवाकर खलिहान की जगह को कब्जा मुक्त कराया। टीम ने खेतों की चकरोड की भी पैमाइश कराई। खेतों में मिलाए गए चकरोड को भी कब्जे से मुक्त कराया गया। अयाना क्षेत्र में तहसीलदार अजीतमल जीतेश वर्मा के नेतृत्व में गुरुवार को राजस्व टीम ने बीहड़ पट्टी की ग्राम पंचायत धनऊपुर में अभियान चलाया, जिसमें टीम ने चार विवादित जगहों को कब्जा मुक्त करवाया, तहसीलदार जीतेश वर्मा, बीडीओ औरैया बब्बन प्रसाद मौर्य, कानूनगो अरविंद कुमार, अमित कुमार, लेखपाल नीतू, विमलेश मोहन, गिरजेश, अंकित सिंह, विशाल बाबू, सुशील प्रताप, अभिषेक कुमार, अनामिका, पंचायत सचिव अर्पित यादव गुरुवार सुबह टीम के साथ धनऊपुर पहुंचे, टीम ने पैमाइश के बाद गाटा संख्या 336, 492 के चकरोड को कब्जा मुक्त करवाया। इसके बाद गाटा संख्या 338 व 181 में ग्राम सभा की जमीन चिन्हित कर ग्राम प्रधान को सौंपी प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक संपदा शुक्ला ने स्कूल की जमीन पर कब्जा होने की शिकायत की थी। मामले में स्कूल की भूमि की पैमाइश के बाद मिले कब्जे को हटवाया गया। इसके अलावा टीम ने दशरथ, मूरत सिंह व प्रदीप आदि में पारिवारिक भूमि के बटवारे के विवाद को आपसी सहमति से निपटाया,अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गड़िया में राजस्व विभाग व पुलिस फोर्स की मौजूदगी में प्राथमिक विद्यालय की जमीन की पैमाइश की गई जिसकी गाटा संख्या 454 पर गांव के लोग अपना कृषि कार्य करते हुए कब्जा किये थे। इस जमीन को राजस्व विभाग की टीम ने पैमाइश कर कब्जा मुक्त कराया विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामजी त्रिवेदी को जमीन का कब्जा सौंपा गया, वहीं गांव के खलिहान की जमीन पर भी लोगों द्वारा कब्जा किया गया था जिसे हटाया गया।
औरैया :- सरकारी जमीनें खाली हुईं निपटाए गए भूमि संबंधी मामले।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know