जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन में कूटरचना कर परीक्षा देते पकड़ा गया तूफान सिंह

जौनपुर। पुलिस भर्ती परीक्षा के अंतिम दिन यानी शनिवार को आधार कार्ड में कूटरचना कर परीक्षा देने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़ा आरोपी प्रयागराज जिले का तूफान सिंह है। 
                  
 नकल विरोधी परीक्षा अभियान के तहत निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा–निरीक्षक साइबर क्राइम मछलीशहर केन्द्र प्रभारी पुलिस विज्ञान भवन टी0डी0 कालेज जौनपुर द्वारा केन्द्र व्यवस्थापक मनोज श्रीवास्तव की सूचना के आधार पर आज विज्ञान बिल्डिंग टी0डी0 कालेज जौनपुर से अनुक्रमांक-3069539 परीक्षार्थी तुफान सिंह पुत्र भैय्याराम यादव निवासी चककुतुबुद्दीनपुर थाना नवाबगंज जनपद प्रयागराज जो आधार कार्ड में कूटरचना करके पुलिस भर्ती में लाभ लेने के उद्देश्य से प्रयोग में लाया था को उ0नि0 ईशचन्द यादव चौकी प्रभारी टी0डी0 कालेज की अभिरक्षा में थाना स्थानीय पर लाया गया तथा निरीक्षक राजेश कुमार मिश्रा, निरीक्षक साइबर क्राइम मछलीशहर जौनपुर के तहरीर के आधार पर मु0अ0सं0- 444/24 धारा 318(4)/338/336(3)/340(2) बीएनएस व 13- उ0प्र0 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अध्यादेश 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने