राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। थाना महावन पुलिस द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मथुरा  द्वारा अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्येवक्षण व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महावन के निकट निर्देशनमें एवं प्रभारी निरीक्षक थाना महावन के कुशल नेतृत्व में थाना महावन पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 18.08.2024 को समय करीब 08.50 बजे वारंटी अभियुक्त दिलीप कुमार पुत्र हाकिम सिंह निवासी राय सिंह का नगला थाना महावन मथुरा सम्बन्धित वाद संख्या- 672/24 धारा- 128 दं0प्र0सं0 थाना इगलास जनपद अलीगढ को अभियुक्त के मसकन ग्राम राय सिंह का नगला पर मौजूद मिला उक्त वारंटी अभियुक्त से माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में 1,59,500/- रुपये अदा करने हेतु हिदायत की गयी परन्तु वारंटी अभि0 दिलीप कुमार उपरोक्त द्वारा पैसे अदा करने से साफ इंकार कर दिया गया तत्पश्चात अभियुक्त/वारंटी अभि0 दिलीप उपरोक्त को कारण गिरफ्तारी बताते हुये नियमानुसार गिरफ्तार कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने