मुख्यमंत्री ने जनपद वाराणसी में विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

सभी कार्यदायी संस्थाएं जिला प्रशासन से समन्वय कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराएं : मुख्यमंत्री

विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी

लोक निर्माण विभाग को मोहनसराय से कैण्ट तक 6-लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को अतिरिक्त प्रयास करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश

विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कार्यों का सरलीकरण किया जाए

जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश

सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को पूरी तरह मुक्त कराया जाए, शहर में ड्रेनेज, स्वच्छता, कूड़ा कलेक्शन, जल जमाव आदि समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए

किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए

थाना, सर्किल, विकास खण्ड, तहसील स्तर पर भी नियमित जनसुनवाई करने के साथ ही शिकायतां के निस्तारण में तेजी लायी जाए


लखनऊ : 17 अगस्त, 2024


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा कि सभी कार्यदायी संस्थाएं जिला प्रशासन से समन्वय कर गुणवत्तापूर्ण ढंग से परियोजनाओं को समय से पूर्ण कराएं। निर्माणाधीन विकास परियोजनाओं को युद्धस्तर पर मानक के अनुरूप पूर्ण कराया जाए। विकास कार्यों में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। धार्मिक एवं सांस्कृतिक नगरी के साथ ही काशी को विकास का भी मॉडल बनाए।
मुख्यमंत्री जी आज जनपद वाराणसी में आहूत एक बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे। बैठक में मुख्यमंत्री जी को जिलाधिकारी द्वारा शहर में निर्माणाधीन परियोजनाओं तथा पुलिस कमिश्नर द्वारा कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में अवगत कराया गया।
मुख्यमंत्री जी ने लोक निर्माण विभाग को मोहनसराय से कैण्ट तक 6-लेन सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को अतिरिक्त प्रयास करते हुए पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि लहरतारा-बी0एच0यू0-विजया सिनेमा तक 4-लेन सड़क चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य की गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए तेजी लायी जाए। उन्होंने आर0ओ0बी0 कज्जाकपुरा के निर्माण को युद्धस्तर पर अभियान चला कर तेजी से पूर्ण कराए जाने के साथ ही रेलवे ऊपरिगामी सेतुओं को मानक के अनुरूप बनाए जाने का निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने जिलाधिकारी को पाण्डेयपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज एवं विधानसभा पिण्डरा में होम्योपैथिक कॉलेज के निर्माण कार्य को शीघ्र शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने रामनगर में लोक निर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त सीवरेज लाइन को अविलम्ब दुरुस्त कराने तथा मार्कण्डेय महादेव के पास प्रस्तावित सड़क को सम्बन्धित से वार्ता कर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी को हरिश्चन्द्र घाट पर आने-जाने की समस्या के दृष्टिगत समाधान सुनिश्चित कराने के लिए भी निर्देशित किया।
मुख्यमंत्री जी ने विकास प्राधिकरण तथा नगर निगम में वर्षों से विभिन्न पटल तथा फील्ड में कार्यरत लोगों को चिन्हित करते हुए अविलम्ब अन्य जगह स्थानान्तरित करने तथा नक्शा प्रक्रिया सरलीकरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित पुलिस भर्ती परीक्षा को पूरी पारदर्शिता एवं शुचितापूर्ण तरीके से सम्पन्न कराया जाए। सरकारी विभागों में रिश्वत, अवैध वसूली, आमजनों के साथ सही बर्ताव न करने वालों को चिन्हित करते हुए उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।
मुख्यमंत्री जी ने लोगों के जीवन स्तर को आसान बनाने के लिए अधिकारियों को नवोन्मेषी कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वाराणसी में सिंचाई व्यवस्था को दुरुस्त करने हेतु लिफ्ट कैनाल का प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाराणसी धार्मिक व सांस्कृतिक नगरी है। यहां आने वाले सभी श्रद्धालुओं तथा पर्यटकों के साथ अच्छा व्यवहार होना चाहिए, जिससे काशी की गरिमा बनी रहे।
मुख्यमंत्री जी ने विकास प्राधिकरण, नगर निगम एवं ग्राम पंचायतों में टेक्नोलॉजी का प्रयोग कर कार्यों के सरलीकरण पर बल दिया। उन्होंने कहा कि कुछ ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाकर मॉडल के रूप में पेश किया जाए। उन्होंने अधिकारियो को नियमित रूप से जनसुनवाई करने, जनता से संवाद बनाने व उनकी समस्याओं को नोट कर उन्हें अविलम्ब निस्तारण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करें।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि विभिन्न विभागों में अन्तर्विभागीय समन्वय अति आवश्यक है। सम्बन्धित विभाग मिलकर प्रोजेक्ट का डी0पी0आर0 बनाए तथा समन्वय से कार्य करें। इससे प्रोजेक्ट की लागत भी कम होगी व कार्य भी समय से पूर्ण होगा। उन्होंने विशेष रूप से लोक निर्माण विभाग व राजकीय निर्माण निगम के कार्यों में अपेक्षित प्रगति लाकर उन्हें समय से पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। ग्रामीण पेयजल की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना जल जीवन मिशन की परियोजनाओं को समय से गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक से शहर को पूरी तरह मुक्त कराया जाए। शहर में ड्रेनेज, स्वच्छता, कूड़ा कलेक्शन, जल जमाव आदि समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। सुनिश्चित किया जाए कि बारिश में स्ट्रीट लाइटें दुरुस्त रहें व किसी भी दशा में विद्युत पोल आदि में करण्ट न उतरने पाए। जनपद में चल रहे विकास कार्यों के लिए नोडल अधिकारी नामित करने के साथ ही, इसकी साप्ताहिक समीक्षा कर प्रगति सुनिश्चित करायी जाए।
मुख्यमंत्री जी ने कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी स्तर पर कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। पेशेवर एवं आदतन किस्म के अपराधियों पर प्राथमिकता पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शहर में कानून व्यवस्था सुदृढ़ रखे जाने हेतु नियमित पुलिस पेट्रोलिंग कराए जाने के निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि श्री काशी विश्वनाथ धाम से दालमण्डी तक विशेष रूप से फुट पेट्रोलिंग करायी जाए। शहर में यातायात की अच्छी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाए। थाना, सर्किल, विकास खण्ड, तहसील स्तर पर भी नियमित जनसुनवाई करने के साथ ही शिकायतां के निस्तारण में तेजी लायी जाए। अधिकारी, जनप्रतिनिधियों के सम्पर्क में भी रहे। कानून व्यवस्था के दृष्टिगत सुरक्षा के लिए खतरा बने लोगों एवं अवांछनीय तत्वों से सख्ती से निपटा जाए।
मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा हर हालत में सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाए। उन्होंने बीट, चौकी, थानावार गुण्डों की सूची तैयार कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि माफियाओं एवं उनके सहयोगियों की अवैध सम्पत्तियां को चिन्हित कर सख्ती से कार्यवाही की जाए। अफवाह फैलाने वालों से सख्ती से निपटने, सोशल मीडिया पर सतर्क नजर रखने तथा झूठी एवं भ्रामक खबरों का तत्काल खण्डन कराने के भी निर्देश दिए।
बैठक में श्रम एवं सेवायोजन मंत्री श्री अनिल राजभर, स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क एवं पंजीयन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री रवीन्द्र जायसवाल, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दयाशंकर मिश्र ’दयालु’ सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

--------

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने