जौनपुर। निभापुर में रेल पटरी टूटने से मचा हड़कंप,तीन घंटे तक ठप रहा रेल संचालन 

ग्रामीणों की सतर्कता से टला बड़ा हादसा 

मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। वाराणसी प्रतापगढ़ लखनऊ रेल प्रखंड पर नीभापुर रेलवे स्टेशन पश्चिमी केबिन के निकट गुरुवार भोर में रेल पटरी टूट गई। जिसके कारण तीन घंटे तक रेल परिचालन ठप रहा। ग्रामीणों की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। पटरी क्षतिग्रस्त होने से मरूधर एक्सप्रेस, इंटर सिटी व पैसेंजर ट्रेन तीन घंटे तक प्रभावित रही।

बताया जाता है कि नीभापुर रेलवे स्टेशन के पश्चिमी केबिन के निकट आठ इंच रेल पटरी उड़ गई। प्रातः मार्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों की नजर टूटी पटरी पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल यह जानकारी स्टेशन अधीक्षक नीभापुर प्रवेश कुमार को दी। स्टेशन अधीक्षक ने उच्च अधिकारियों को यह जानकारी दिया और अधिकारियों के आदेश पर रेल परिचालन रोक दिया गया। वाराणसी से लखनऊ जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को नीभापुर रेलवे स्टेशन पर रोक दिया गया। जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरूधर एक्सप्रेस व प्रतापगढ़ से वाराणसी जाने वाली पैसेंजर ट्रेन को बादशाहपुर स्टेशन पर खड़ी कर दिया गया। सूचना मिलते ही रेल टेक्निकल स्टाप पहुंचा दो घंटे की कड़ी मेहनत के बाद रेल पटरी ठीक किया जा सका। रेल पटरी ठीक होने के बाद लगभग आठ बजे मरूधर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेन को वाराणसी के लिए तथा इंटरसिटी एक्सप्रेस को लखनऊ के लिए रवाना किया गया। इस संदर्भ में पूंछे जाने पर स्टेशन अधीक्षक नीभापुर प्रवेश कुमार ने बताया कि रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण ट्रेन परिचालन रोक दिया गया था। रेल पटरी ठीक करने के बाद परिचालन बहाल हो गया है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने