संवाददाता — विजय शंकर दुबे 


*पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी दो शातिर चोर गिरफ्तार*


लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोमती नगर इलाके में खाली घरों की रेकी करके चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कूड़ा बीनने व कबाड़ खरीदने के बहाने इलाके में घूमकर खाली घरों की रेकी करते। इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है। विधायकपुरम विनयखंड-3 की रहने वाली श्याम किशोरी पत्नी प्रोफेसर एन.बी सिंह ने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी। प्रोफेसर एन.बी सिंह ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय के कुलपति हैं। श्याम किशोरी ने बताया कि उन्हें विश्वविद्यालय परिसर में आवास मिला है। जिसकी वजह से गोमतीनगर का घर बंद रहता है। वो बीच-बीच में आकर उसकी

देखरेख करती हैं। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को घर आई तो कमरे के ताले टूटे थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी। सामान बिखरा था। अलमारी से 600 ग्राम के 6 सोने के बिस्किट, दो सोने के हार और चांदी के अन्य सामान गायब थे। सीसीटीवी में दो चोर घर में घुसते दिखाई दिए हैं। गोमती नगर पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज कर 3 टीम गठित की गई। सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही थी। मुखबिर से चोरों की सूचना मिली। सूचना पर पहुंची टीम ने दो आरोपियों को रेलवे लाइन, पानी

की टंकी के पास विनीतखंड से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। डीसीपी ख पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान समई गांव के पास सुशांत गोल्फ सिटी के रहने वाले अली हुसैन (30) पुत्र शमशुद्दीन और ग्वारी गांव विकास खंड गोमती नगर के रहने वाले गे सैज हुसैन उर्फफैय्याज (30) पुत्र अंजुमक हुसैन के रूप में हुई है। अली हुसैन मूल रूप से असम का रहने वाला है, जबकि सैज हुसैन सोनवा श्रावस्ती का रहने वाला है। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह स कूड़ा बीनने व कबाड़ खरीदने के बहाने बंद मकानों की रेकी करते हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने