अल्पसंख्यक राज्यमंत्री के नेतृत्व में परिवर्तन चौक से हजरतगंज तक निकाली जायेगी तिरंगा यात्रा
लखनऊ: 13 अगस्त, 2024
उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं हज राज्यमंत्री श्री दानिश अंसारी कल दिनांक 14 अगस्त, 2024 को प्रातः 07 बजे परिवर्तन चौक से हजरतगंज चौराहा (अटल चौक) तक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस तिरंगा यात्रा/प्रभात फेरी में जनपद लखनऊ में संचालित मदरसों के लगभग 10,000 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी प्रतिभाग करेंगे।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी लखनऊ को कल आयोजित होने वाले प्रभातफेरी/तिरंगा यात्रा के सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण आयोजन हेतु व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम के दौरान निर्धारित मार्ग पर साफ-सफाई एवं पेयजल, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन की व्यवस्था उपलब्ध हो। शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करायी जाय।
अल्पसंख्यक राज्यमंत्री ने बताया कि सरकार हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम आयोजित कर रही है। कार्यक्रम का उद्देश्य देश के लोगों में देश प्रेम की भावना को बढ़ावा देना एवं अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करना है। इससे लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं सम्मान की भावना बनी रहेगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know