बलरामपुर। 1965 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस और वीरता का परिचय देने वाले अमर शहीद वीर विनय कायस्था को उनकी 81वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीर विनय चौक पर उनकी प्रतिमा पर भव्य दीप प्रज्वलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। बलरामपुर फर्स्ट के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में दीप जलाकर और पुष्प अर्पित कर शहीद विनय कायस्था को शहर के तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति में भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वीर विनय चौराहे पर स्थित शहीद विनय कायस्था की प्रतिमा को फूलों और बिजली के प्रकाश से सजाया गया। यह प्रेरणा स्थल को दियों के प्रकाश से प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। स्थानीय नागरिकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर शहीद विनय कायस्थ के अदम्य साहस और बलिदान को याद किया। बलरामपुर फर्स्ट के अध्यक्ष सर्वेश सिंह ने शहीद विनय कायस्था के जीवन और वीरता पर प्रकाश डाला, और कहा कि उनके बलिदान से हमें प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि कैसे विनय कायस्था ने अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की। बलरामपुर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी अपने अनुभव साझा किए और शहीद विनय कायस्थ को याद किया। सर्वेश सिंह ने सभी उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से उन्हें गर्व महसूस होता है कि ऐसे बलिदानियों से हमारे जिले का जुडाव है और उन्हें देश पे मर मिटने का मौका मिला और देश के लिए इतना बड़ा बलिदान दिया।

अमर शहीद विनय कायस्था जी की जयंती पर बलरामपुर के वीर विनय चौराहे पर आयोजित "दीप प्रज्वलन कार्यक्रम" के माध्यम से उनकी वीरता और देशभक्ति को सम्मानित किया गया। यह कार्यक्रम न केवल उनके सम्मान के लिए था, बल्कि युवाओं को देशभक्ति और बलिदान के महत्व को समझाने के लिए भी था। इस भव्य आयोजन ने पूरे शहर को एकता और देशप्रेम के सूत्र में बांध दिया। स्थानीय निवासियों का कहना है कि ऐसे कार्यक्रम उन्हें अपने इतिहास और वीर नायकों की याद दिलाते हैं, और उन्हें अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों का एहसास कराते हैं। इस अवसर पर संघ के जिला प्रचारक जीतेन्द्र, नपाप अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह, अजय सिंह पिंकू, सचिन सिंह, डा राकेश श्रीवास्तव, कुमार पियूष, कुशाग्र सिंह, सुजीत शर्मा, आकाश सिंह, विपुल सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने शहीद विनय कायस्था को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने