स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से डीएम ने की वार्ता,प्लांट के संचालन के संबंध में प्राप्त की पूरी जानकारी,कहा की राशन प्रोडक्शन में करे क्षमता वृद्धि।
स्वयं सहायता समूह कमला महिला न्यूट्रीशन इंटरप्राइजेज द्वारा ग्राम बिजलीपुर में संचालित टीएचआर प्लांट का निरीक्षण डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा किया गया।
इस दौरान उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिला से वार्ता की तथा आंगनबाड़ी केंद्रों में पुष्टाहार डिमांड के सापेक्ष टीएचआर प्लांट में राशन प्रोडक्शन की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने राशन प्रोडक्शन में आ रही लागत एवं प्लांट के संचालन में मिल रहे लाभ के बारे में भी जाना।
उन्होंने कहा की स्वयं सहायता समूह की प्लांट का संचालन और बेहतर तरीके से करते हुए पुष्टाहार की मांग के अनुसार राशन प्रोडक्शन की क्षमता बढ़ाए।
डीसी एनआरएलएम को स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को प्लांट संचालन में विभागीय योजनाओं का लाभ दिए जाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर डीसी एनआरएलएम मंजू त्रिवेदी , बीडीओ बलरामपुर अनूप कुमार सिंह व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know