जौनपुर। उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न
जौनपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0एवंरा0) राम अक्षयबर चैहान की अध्यक्षता में उद्योग बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि ठेकेदार द्वारा अवर अभियंता की उपस्थिति में नाली से पानी के बाहर रिसाव को ठीक कर दिया गया है जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा बिंदु को निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए।
अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर द्वारा अवगत कराया गया कि उकनी पावर हाउस सब स्टेशन से 33/11 के0वी0 विद्युत उपकेंद्र सीडा सतहरिया की सभी कमियों को अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक निर्माण कार्य खंड वाराणसी द्वारा पूर्ण कर लिया गया है तथा शीघ्र ही लोडिंग चार्ज शुरू कर दिया जाएगा। जिसपर अपर जिलाधिकारी द्वारा यथाशीघ्र आवश्यक कारवाही करने के निर्देश दिए गए। सीडा उद्यमियों द्वारा सीडा में एच०डी०एफ०सी० बैंक का ए०टी०एम० लगवाने हेतु विद्युत की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। जिसपर अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर द्वारा अवगत कराया गया कि पूर्व में लगे कनेक्शन का बिल बकाया होने के कारण नया कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है, जिसपर अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर को जांच कर आवश्यक कारवाही करने के निर्देश दिए गए।
मेसर्स ग्रुप ऑफ कीर्तिकुंज प्रा0लि0 द्वारा उनकी भूमि का मानचित्र पास करने हेतु नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में आवेदन किया गया, परंतु आवेदन अभी लंबित है। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अवगत कराया गया कि प्रकरण महायोजना में सम्मिलित होने के कारण आवेदन निरस्त कर दिया गया है तथा निवेशक को गतिविधि नियोजन बदलकर पुनः नक्शा पास कराने हेतु आवेदन करने के लिए निर्देशित किया गया था जो की अभी भी अप्राप्त है, जिसपर उक्त बिंदु को निक्षेपित करने के निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारियों को उद्यमियों की समस्या का त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए गए।
बैठक में उपायुक्त उद्योग, सहायक श्रमायुक्त, उपायुक्त जीएसटी, एलडीएम जिला अग्रणी बैंक, अधिशासी अभियंता विद्युत मछलीशहर, अधिशासी अभियंता विद्युत माध्यमिक निर्माण कार्य खंड वाराणसी सहित अन्य अधिकारी एवं अन्य उद्यमी संगठन उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know