कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में उपद्रव के बाद महिला डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म और हत्या की दुःखद घटना के विरोध में सर्व समाज संगठन में रोष है। रविवार को संगठन की सदस्यों ने दिवंगत चिकित्सक को श्रद्धांजलि दी। सर्व समाज संगठन की महिला जिला अध्यक्ष श्वेता गोस्वामी ने महिलाओं के इस मामले में आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लगाई। संगठन की जिला अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल की बेटी के साथ जो अत्याचार हुआ है। उसे न्याय मिलना चाहिए और दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। ऐसी दरिंदगी करने वालों को माफी नहीं मिलनी चाहिए गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ़ बेटी को इंसाफ मिलना चाहिए। बंगाल की घटना बेहद ही शर्मनाक है। बांग्लादेश में हिंदू लोगों के लक्ष्य कर हत्या, लूटपाट, आगजनी, महिलाओं के साथ जघन्य अपराध तथा मंदिर जैसे श्रद्धा स्थानों पर हमले जैसी क्रूरता असहनीय है। केंद्र सरकार सख्त कदम उठाए, जिससे भविष्य में फिर ऐसी घटनाओं का सामना न करना पड़े।
इस दौरान निधि चौधरी, दिया शर्मा, रेनू कुमारी, सीमा अग्रवाल, नीलम अरोड़ा, शीला सागर, संगीता शर्मा, नमिता, रेखा सैनी, गीता, रिनी, आरती, रेशमा कमलजीत, योगेश, शालू, मनोरमा, शाशी , कल्पना, अंशु भावना आदि महिलाएं शामिल रही।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know