बलरामपुर।

गायत्री शक्तिपीठ बलरामपुर की महिला मंडल टीम द्वारा तुलसीपुर ब्लाक के ग्राम रूद्रपुर में शान्तिकुंज हरिद्वार की विशेष अभियान के आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी के अन्तर्गत एक विशेष जन जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्राम निवासी व बलरामपुर महिला मंडल की वरिष्ठ सदस्य श्रीमती कृष्णा सिंह व महिला मंडल प्रभारी श्रीमती रामदुलारी गुप्ता के संयुक्त रूप से देव पूजन के साथ हुआ। आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी की जिला समन्वयक श्रीमती नीलम वर्मा ने वहां पर उपस्थित महिलाओं को अपनी आने वाली भावी पीढ़ी को गर्भ से ही संस्कारी बनाया जा सकता है, इसके बारे में विस्तार से बताया, उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं को उचित आहार विहार, श्रेष्ठ आचार विचार, ध्यान,योग आदि के द्वारा गर्भस्थ शिशु में उत्तम गुणों के आविर्भाव का प्रयास किया जा सकता है। 
श्रीमती रानी मिश्रा की टोली ने विभिन्न गर्भवती महिलाओं का पुंसवन संस्कार कराया तथा इसके महत्व को समझाया। इसके साथ वहां पर उपस्थित विभिन्न बच्चों का विद्या आरम्भ संस्कार कराया। कार्यक्रम का समापन भव्य दीपयज्ञ व प्रसाद वितरण के साथ सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महिलाओं व बच्चों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्रीमती कृष्णा सिंह,श्रीमती रामदुलारी ,श्रीमती राधा गुप्ता, श्रीमती विद्यावती मिश्रा,श्रीमती पूनम श्रीवास्तव , श्रीमती रानी मिश्रा, श्रीमती नीलम वर्मा व श्रीमती कल्पना शुक्ला आदि का विशेष योगदान रहा।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने