जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में धूमधाम से मनाया गया श्रीकृष्ण जन्मोत्सव
जौनपुर। मां शीतला चौकियां धाम में सोमवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। जिसकी सजावट की तैयारियां बीते 3 दिनों से चल रही थी। मंदिर परिसर को अनेक प्रकार के फूलों व आकर्षण झालर लाइट से सजाया गया। वहीं मन्दिर के बगल में स्थित सत्य नारायण मन्दिर को भी रंग बिरंगे फूलों से आकर्षण रूप से सजाया गया था। रात्रि 12 बजे श्रीकृष्ण के जन्म होने के उपरान्त पंचामृत से स्नान पूजन के पश्चात भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया।
मन्दिर में शाम से ही भक्तजन भजन कीर्तन, महिलाएं बधाई मांगलिक सोहर गीत गाते हुए नजर आईं। वहीं मन्दिर क्षेत्र के अगल बगल श्री हनुमान मंदिर, बाबा कालभैरव मंदिर, काली माता मंदिर समेत अन्य मंदिरों को सजाया गया। भक्तों की भारी भीड़ देर रात्रि तक दर्शन पूजन के लिये उमड़ी रही। मंदिर के बाहर आए हुए सभी भक्तों में प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राजेश पंडा, रंजीत पंडा, सोनू पंडा, शिवकुमार पंडा, लाडू पंडा, मोनी पंडा, राजन पंडा, मुक्तेश्वर पंडा, संदीप माली, नाटे गिरी, अतुल साहू, सूरज सेठ, त्रिजुगी नाथ त्रिपाठी, गुड्डू त्रिपाठी, आशीष मिश्रा समेत अनेकों लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know