पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन  जनपद बलरामपुर में की गई गोष्ठी।
कानून/शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध की जाएगी सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। 

      आज दिनांक 12.08.2024 कोपुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा जनपद में अपराधों की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी कर त्वरित कार्यवाही करने आदि के दृष्टिगत रिजर्व पुलिस लाइन  जनपद बलरामपुर में की गई गोष्ठी।*
         इस गोष्ठी में विभिन्न बिन्दुओं जैसे- असामाजिक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही, ब्लैक मनी संचरण पर रोकथाम, अवैध मादक पदार्थों एवं शराब की तस्करी पर रोकथाम, अवैध हथियारों की तस्करी पर रोकथाम, इण्डो-नेपाल बाॅर्डर पर संदिग्ध गतिविधि/ तस्करी पर प्रभावी रोकथाम हेतु सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस बल के साथ नियमित रुप से संयुक्त कॉम्बिंग/पेट्रोलिंग एवं चेकिंग अभियान, अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही व नियंत्रण आदि पर चर्चा की गयी तथा चुनाव के दृष्टिगत संवेदनशील मतदान केंद्रों का भ्रमण करने, जनपद के बॉर्डर पर नाकाबंदी करके सघन चेकिंग करने तथा संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों/वस्तुओं की गहनता से चेकिंग करते हुए आम जनता में सुरक्षा एवं विश्वास का वातावरण बनाये रखने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

       तत्पश्चात महोदय द्वारा *आगामी त्योहारों* के मद्देनजर समस्त सम्बन्धित अधिकारी गण को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र भ्रमण कर संभ्रांत व्यक्ति/ नागरिक, ग्राम प्रहरियों के साथ पीस कमेटी की बौधक कर आगामी त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाने तथा अफवाहों पर रोकथाम करने हेतु सभी को जागरुक करते हुए आपसी भाईचारा बनाए रखने तथा त्योहार को सकुशल संपन्न कराने, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए बताया गया।
 
           सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखने तथा भ्रामक व गलत संदेश/सूचना को किसी भी प्लेटफार्म पर प्रसारित करने वाले के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के सम्बन्ध में निर्देशित किया गया । इस सम्बंध में महोदय द्वारा समस्त सम्बंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

गोष्ठी में उपस्थित पुलिस कार्यालय के विभिन्न शाखाओं- प्रधान लिपिक कार्यालय,आई0जी0आर0एस0,पासपोर्ट सेल, सोशल मीडिया सेल,रिटसेल, विशेष जांच प्रकोष्ठ,जनसूचना सेल,सम्मन सेल, डी0सी0आर0बी0, यूपी-112 कार्यालय,जनशिकायत प्रकोष्ठ,आंकिक शाखा,मॉनीटरिंग सेल आदि के शाखा प्रभारियों को सम्बन्धित शाखाओं के दस्तावेजों को अद्यतन करने हेतु निर्देशित किया गया।

 इस दौरान *अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव* सहित जनपद के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना/शाखा प्रभारी मौजूद रहे ।

*पुलिस मीडिया सेल*
       बलरामपुर👇

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने