उतरौला बलरामपुर पीड़ित प्रार्थी मजीद पुत्र रफी निवासी ग्राम बंजारी बाग ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उतरौला मे एक प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। प्रार्थना पत्र के माध्यम से बताया कि मेरा भाई रसीद विपक्षी अफसर अली पुत्र सोहरत अली निवासी ग्राम तेंदुवा तकिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर के यहां पूना में काम करता था। पूना में ही पैसे की लेन देन को लेकर प्रार्थी के भाई रसीद को मारा पीटा था।कुछ दिन बाद जब विपक्षी अपने घर तेंदुवा तकिया आएं,तब प्रार्थी के भाई रसीद ने दिनांक 05/08/2024 की रात्रि लगभग दस बजे बरदही बाजार के तिराहे पर अपना पैसा मांगने लगा, तो विपक्षीअफसर ने प्रार्थी के भाई रसीद को मारने पीटने तथा जान से मारने की धमकी भी दी। उसी रात में प्रार्थी ने पुलिस चौकी गांधी नगर में जाकर एक प्रार्थना पत्र देकर देकर शिकायत दर्ज कराई। उसके बाद पुलिस वालों ने कहा कि सुबह आना,इसी बात को लेकर विपक्षी गणों ने एक राय होकर 06/08/2024 को लगभग सुबह 09 बजे विपक्षी तैय्यब,शहजाद,अफसर,शमशाद, मास्टर  पुत्र गण सोहरत अली तथा अख्तर पुत्र सोहरत,उम्र पुत्र मास्टर निवासी ग्राम तेंदुवा तकिया थाना कोतवाली उतरौला जनपद बलरामपुर ने एक राय होकर प्रार्थी के घर में घुसकर सभी परिवारजनों को जान से मारने के लिए सभी के हाथ में चाकू छूरी लाठी डंडा तथा सम्बल व कुल्हाड़ी लिए हुए थे। और बुरी तरह से प्रार्थी, और प्रार्थी के माता पिता को मारने पीटने लगे,जिससे पिता शफी और माता साबिरा के सर काफी चोटे आने से सर जख्मी हो गया। प्रार्थी के भाभी मुस्कान के चिल गुहार करने पर गांव के तमाम लोग इकट्ठा हो गए, तब विपक्षी गणों ने वहां से भागते हुए कहा कि कभी भी हम तुम्हें जान से मार देने की धमकी देते हुए भाग खड़े हुए। पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उतरौला पर भेजा। तथा दो घायलों को गम्भीर अवस्था को देखते हुए डाक्टर ने दो लोगों को बलरामपुर के लिए रेफर कर दिया गया  जहां पर उनका उपचार चल रहा। प्रार्थी का कहना है कि विपक्षी गणों के खिलाफ जांच करके कार्यवाही की जाना नितांत आवश्यक है।

          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
         असगर अली की रिपोर्ट
           उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने