बलरामपुर। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलरामपुर डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी ने डायरिया प्रभावित ग्राम चौबे भितवरिया का भ्रमण कर डायरिया प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका हालचाल लिया। सीएमओ ने ग्रामवासियों से कहा कि पीने का पानी साफ और उबाल कर पिए , दस्त होने पर ओआरएस का घोल बना कर पिएं , साथ में जिंक की गोली का सेवन लगातार चौदह दिन तक अवश्य करें। पीने के पानी में क्लोरीन का टेबलेट डाल कर इस्तेमाल करें।सीएमओ ने बताया कि दस्त के दौरान बच्चों का विशेष ध्यान रखें। दस्त के दौरान बच्चों को ओआरएस घोल और जिंक की खुराक अवश्य दें। दस्त ठीक होने के बाद भी 14 दिनों तक बच्चों को जिंक की खुराक देते रहें। दस्त के दौरान मां का दूध तरल एवं खाद्य पदार्थ बच्चों को देते रहे। बच्चों को कुछ भी खिलाने से पहले साबुन से हाथ अवश्य धोएं और बच्चों की साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें। सीएमओ ने बताया कि जनपद स्तरीय रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा संक्रामक रोग से प्रभावित चौबे भितवरिया के प्रत्येक गृह का भ्रमण किया गया है । भ्रमण के दौरान सभी घरों में क्लोरीन की टेबलेट, ओआरएस पैकेट और मेडिसिन किट का वितरण किया गया है । साथ ही साथ निरोधात्मक कार्यवाही के अंतर्गत एंटी लारवा का छिड़काव और फॉगिंग का कार्य एवम् ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव छिड़काव कराया गया । टीम के द्वारा 34 व्यक्तियों का रक्त परीक्षण किया गया।जिसका परिणाम ऋणात्मक रहा । इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संतोष कुमार श्रीवास्तव, डॉ श्याम जी श्रीवास्तव, डॉ प्रणव पाण्डेय, जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा , डीएमओ राजेश पाण्डेय, मलेरिया निरीक्षक हिमांशु वर्मा तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुरा के स्टाफ उपस्थित रहे।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
वी. संघर्ष की रिपोर्ट
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know