संवाददाता रणजीत जीनगर 

सिरोही- राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड जिला मुख्यालय सिरोही के वार्षिक कार्य कमानुसार जिलें के विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड की गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन करने लियें शुक्रवार को सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा ने रेवदर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों का विजिट कर विद्यालय में कब बुलबुल, स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर की गतिविधियों का प्रभावी ढंग से संचालन करने हेतु आवश्यक निर्देश दियें, जिसमें राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय रेवदर, आइडियल पब्लिक स्कूल रेवदर, राजकीय महाविद्यालय रेवदर, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल रेवदर एवं सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल मंण्डार का अवलोकन कर विद्यालय में संचालित कब बुलबुल, स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर की गतिविधियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में रामलाल राठौड प्रधानाचार्य, आइडियल पब्लिक स्कूल में श्रीमति मीरा भारती संचालिका, राजकीय महाविद्यालय रेवदर में प्राचार्य मुकेश कुमार मीणा, लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में सत्यनारायण राठौड डायरेक्टर एवं सर्व योग इन्टरनेशनल स्कूल मंण्डार मं प्रधानाचार्य जेनिफर लोबो ने विद्यालय में कब बुलबुल, स्काउट गाइड, रोवर रेंजर की गतिविधियों शुरू करने पर चर्चा की गई और राजकीय महाविद्यालय रेवदर में राज्य मुख्यालय जयपुर से प्राप्त मान्यता पत्र प्राचार्य मुकेश कुमार मीणा को दिया गया,

इस अवसर पर स्थानीय संघ रेवदर के सचिव बाबूलाल सैनी, कुलदीप सिंह लाखावत, भंवरलाल, हंसराज महावर, कांति अग्रवाल, एन.एस.यू.आई जिला सचिव, फारूख खान, एन.एस. यू.आई. नगर अध्यक्ष सुरेश चौधरी, ए.बी.वी.पी. मीडिया संयोजक महेन्द्र भाट महाविद्यालय प्रमुख ए.बी.वी.पी. खुशबू कंवर संयोजक एवं महाविद्यालय के अन्य छात्र-छात्राऐं मौजुद थें।

लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में नेशनल ग्रीन कोर इकों क्लब के द्वारा पौधारोपण भी किया गया। स्थानीय संघ रेवदर के गत 5 वर्षों के रिकॉर्ड का निरीक्षण भी सी.ओ. स्काउट एम.आर. वर्मा द्वारा किया गया। सचिव बाबूलाल सैनी ने बताया कि शनिवार को भी सी.ओ. स्काउट एम.आर.वर्मा रेवदर ब्लॉक के विभिन्न विद्यालयों में भारत स्काउट गाइड की गतिविधिया राजकीय एवं निजी विद्यालयों में संचालित करने हेतु रोचक निरीक्षण करेंगें।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने