जलालपुर।अंबेडकर नगर। सोमवार को नगर से लेकर गांव तक चहुंओर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की धूम रही। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर सजी झांकियों ने सभी का मनमोह लिया।भगवान श्रीकृष्ण की पलटू साहब मंदिर मो छाछू,संगत मंदिर पश्चिम तरफ के बाहर,शिवाला मंदिर,रामजानकीमंदिर,कोतवाली जलालपुर, पोस्ट ऑफिस प्रांगण,श्री शीतला मठिया मंदिर,बोर्डिंग हाउस समेत विभिन्न मंदिरों झांकियां सजाई गई।बच्चों ने श्रीकृष्ण और राधा का रूप धारण कर मनमोहन प्रस्तुतियां भी दी। देर रात्रि तक भजन कीर्तन चलता रहा। नगर में श्री कृष्णा और राधा के प्रसंगों से जुड़े बजा रहे भक्ति गीतों ने माहौल को पूरी तरीके से भक्तिमय बना दिया था। नव बाल श्री कृष्ण जन्माष्टमी झांकी समारोह द्वारा भव्य झांकी कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आयोजित कराई गई । सुजीत ,अंकुश शुभ, शोभित, अंश,राम किशन समेत युवाओं ने व्यस्था की कमान संभाली। विभिन्न कार्यक्रमों में पूर्व जिलाध्यक्ष राम प्रकाश यादव,नगर अध्यक्ष देवेश मिश्र,वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सोनी,संदीप अग्रहरि,मानिक चंद सोनी,नगर महामंत्री विकाश निषाद,नगर उपाध्यक्ष आनंद जायसवाल, मोर्चा नगर अध्यक्ष सोनू गौड़, विनोद मौर्य,नगर मंत्री अमित गुप्ता,मनोज पांडे समेत श्रद्धालु मौजूद रहे। कोतवाल संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व पुलिस प्रशासन मुस्तैद रही ।रात्रि में बारह बजते ही भक्तों ने खीरा चीरकर प्रतीकात्मक रूप से प्रभु जन्म की औपचारिकता पूर्ण की। श्रद्धालु श्रीकृष्ण रूपी बच्चों को पालने में झूला झूलने लगे, भगवान समेत उनकी भी पूजा-अर्चना की गई।
अंबेडकर नगर:श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर भव्य सजाई गई झांकी,भक्तिमय हुआ वातावरण लगे जयकारे
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know