जौनपुर। धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार
शाहगंज, जौनपुर। पवित्र सावन माह में पूर्णिमा के दिन पड़ने वाले रक्षाबंधन के त्यौहार को पूरे धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही भद्रा नक्षत्र होने के कारण रक्षाबंधन का यह त्यौहार दोपहर 1:30 के बाद मनाया गया।
जिसमें बहनों ने भाइयों की आरती उतार कर तथा तिलक लगाकर व कलाई पर राखी बांधकर एवं मिठाई खिलाकर उत्साह पूर्वक यह पर्व मनाया। भाइयों ने भी बहनों की रक्षा करने का वचन देते हुए तमाम तरह के उपहार बहनों को प्रदान किया। पूरे नगर में राखी और मिठाई की दुकानों पर जमकर खरीदारी हुई नंदलाल मिष्ठान भंडार के अधिष्ठाता नंदलाल प्रजापति ने बताया कि इस बार रक्षाबंधन पर विशेष तरह की मिठाइयां तैयार की गई हैं जिसको लेकर सुबह से लेकर शाम तक पूरे दिन भीड़ लगी रही। बाहर ब्याही गई बहनों ने भी सरकार की मुफ्त बस यात्रा सुविधा का लाभ लेते हुए अपने मायके आकर भाइयों की कलाई को राखी से भर दिया तथा अपनी रक्षा का वचन लिया, साथ ही साथ भाइयों की लंबी उम्र की कामना किया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know