संवाददाता रणजीत जीनगर
सिरोही, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड राज्य मुख्यालय जयपुर के निर्देशानुसार एवं इस वर्ष राजस्थान के हर जिले में जिला स्तरीय स्काउट गाइड की वार्षिक रेलिया का वर्ष है, इस उपलक्ष में जिला स्तरीय स्काउट गाइड मिनी जंबूरी स्काउट गाइड जिला मुख्यालय एवं स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी, इसके लिए मंगलवार को सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी के खेल मैदान का अवलोकन किया, जहां जिला स्तरीय स्काउट गाइड मिनी जंबूरी आयोजित की जा सकेगी, इस अवसर पर उन्होंने विद्युत व्यवस्था, जल व्यवस्था, स्काउट गाइड के आने जाने की व्यवस्था, आवास व्यवस्था आदि पर विस्तार से चर्चा की गई, इस अवसर पर स्थानीय संघ पिंडवाड़ा के सचिव मूल सिंह भाटी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी के वरिष्ठ स्काउटर गणपत सिंह भाटी, और स्थानीय विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पुखराज, रोहित अग्रवाल सीनियर रोवर उपस्थित थे, और सीओ स्काउट एम आर वर्मा ने राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अजारी, गुरुकुल पब्लिक स्कूल माध्यमिक विद्यालय अजारी, शिवाजी शिक्षण संस्थान उप्रावि अजारी के कब बुलबुल स्काउट गाइड एवं रोवर रेंजर गतिविधि का अवलोकन भी किया, और उन्होंने कहा कि नेशनल ग्रीन कोर इको क्लब गतिविधि के तहत विद्यालयों में अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण किया जावे,
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know