राजधानी लखनऊ के वृंदावन कॉलोनी मे, अपना स्टाल बंद करके,स्कूटी से घर लौट रही युवती का,बाइक से जा रहे शोहदों ने पीछा किया। उसे ओवरटेक करके आरोपी ने,स्कूटी सवार युवती को रोकना चाहा।असफल होने पर, टक्कर मार कर युवती को,स्कूटी सहित नीचे गिरा दिया।फिर उससे छेड़छाड़ की।

युवती की स्कूटी का पीछा किया,ओवरटेक कर उसे गिरा दिया,फिर छेड़छाड़ की,मोबाइल भी तोड़ा।इनसे बचने के लिए,जब उसने पुलिस को फोन मिलाना चाहा।उसका मोबाइल छीनकर सड़क पर फेंक दिया,फिर अपने सहयोगी के साथ भागने लगा।इस बीच गश्त पर निकल रहे, पीआरबी जवानों की गाड़ी,आई हुई उन्हें दिखाई दी।पुलिस की गाड़ी देखकर युवती ने, शोर मचाना शुरू कर दिया। स्वयं को फंसता हुआ देखकर,अपने साथी को छोड़,बाइक सवार युवक वहां से भाग खड़ा हुआ।तभी पीआरबी के जवानों ने,एक युवक को दबोच लिया।
सेक्टर – 11 की रहने वाली युवती,डिफेंस चौराहे के नज़दीक,फूड स्टॉल लगाती है। शनिवार की रात में 10:30 बजे के करीब,जब वह स्कूटी से अपने घर लौट रही थी। वृंदावन के लवनेस्ट अपार्टमेंट के निकट,बाइक से दो युवक वहां आ पहुंचे।उन्होंने युवती की स्कूटी को, ओवरटेक कर रोकने का प्रयास किया।जब युवती नहीं रुकी,तो उससे छेड़छाड़ करने लगे। उसके विरोध करने पर,अपनी बाइक से टक्कर मार कर,युवती को स्कूटी सहित गिरा दिया।

देर रात होने के कारण,मार्ग पर कोई राहगीर नहीं था।युवती अकेले पड़ गई थी। वह काफी घबरा गई थी।जब उसने सहायता के लिए, अपने पर्स से फोन निकाल कर,डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की।पीड़िता ने बताया कि,उसको फोन मिलाते देख बाइक के पीछे बैठे हुए युवक ने उतरकर,युवती का मोबाइल छीन लिया,और उसे सड़क पर पटक कर,तोड़ डाला।

पीड़िता ने बताया कि,तभी पीआरबी का सायरन बजने लगा।यह सुनकर वह दौड़ पड़ी। इसी बीच उसे पीआरबी टीम,गस्त करते हुए वहां दिखाई पड़ी।युवती के शोर मचाने पर, पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए।पुलिस को आता देख,बाइक सवार एक युवक,अपने साथी को वहीं छोड़कर,भाग खड़ा हुआ।

पुलिस ने दूसरे शोहदे को दबोच लिया।आरोपी की पहचान छोटू के रूप में हुई है।इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र ने कहा कि, युवती ने तहरीर देकर,मुकदमा दर्ज करा दिया है।भागे हुए शोहदे की,पुलिस खोज कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने