अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की पुनः लिखित परीक्षा का आयोजन 30 और 31 अगस्त 2024 को किया जाएगा। इस परीक्षा को सुचारु रूप से सम्पन्न कराने और परीक्षार्थियों की सुगम आवाजाही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी सहायता प्राप्त विद्यालयों को बंद रखने का निर्णय लिया है।


जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा जारी आदेश के अनुसार, उक्त तिथियों पर जिले के समस्त बोर्डों के विद्यालयों, जिनमें स्ववित्त पोषित, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड से संबद्ध विद्यालय शामिल हैं, को भी बंद रखा जाएगा। यह बंदी पुलिस भर्ती परीक्षा के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुगम बनाने और भीड़ प्रबंधन के उद्देश्य से लागू की गई है। 


माध्यमिक विद्यालयों में बोर्ड परीक्षा और रजिस्ट्रेशन फॉर्म से संबंधित कोई भी कार्यवाही ऑनलाइन की जाएगी। इसके लिए प्रधानाचार्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।  


गौरतलब है कि इस परीक्षा में हजारों की संख्या में परीक्षार्थी शामिल होने वाले हैं, जिसके चलते जिले में आवागमन बढ़ने की संभावना है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने यह निर्णय लिया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े और यातायात व्यवस्था सुचारु बनी रहे। 


*जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा इस फैसले का पालन सुनिश्चित कराने के लिए सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देशित किया गया है।*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने