औरैया // थाना क्षेत्र एरवाकटरा में एक सप्ताह पहले इटावा में तैनात एंबुलेंस चालक से लूट की घटना के खुलासे में लगी पुलिस को शनिवार की भोर सफलता मिली मुखबिर की सूचना पर उमरैन चौकी क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर नगला दौलत में पुल के पास पुलिस ने वाहन चेकिंग लगाई, इसी दौरान रात लगभग एक बजे, एक ही बाइक से चार युवक उधर पहुंचे तभी उनकी नजर पुलिस पर पड़ी। इस बीच पुलिस ने बाइक सवारों को रुकने का इशारा किया, यह देख बाइक सवारों ने बाइक दूसरी दिशा ओर मोड़ दी, तभी अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ने से चारों सवार बाइक समेत सड़क पर गिर गए। तभी पीछे से पुलिस को आते देख उनमें से एक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया,यह देख पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की, इस पर गोली एक आरोपी के पैर में लग गई, इस बीच अन्य आरोपी जब तक उठकर भाग पाते। पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को घेर कर गिरफ्तार कर लिया, इस घटना में गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति ने अपना नाम इटावा जिले के थाना ऊसराहार के गांव बदकनपुर शाहपुर निवासी श्रीकांत उर्फ ललकांत जाटव बताया,पुलिस ने घायल को सीएचसी एरवाकटरा में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने आरोपी को घायलावस्था में सैफई रेफर कर दिया सीओ बिधूना अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस ने अभियुक्त के पास से लूटी बाइक, मोबाइल तथा एक तमंचा बरामद किया है, पुलिस गिरफ्तार सभी आरोपियों से लगातार पूछताछ कर रही है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने