राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।आज बाल विकास परियोजना बलदेव में तैनात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा विकास खंड सभागार में ली गई ।बैठक में सभी विभागीय कार्यों की समीक्षा जिला कार्यक्रम अधिकारी ने विस्तार से की ।कार्यकर्ताओं ने 5 वर्ष पूर्व दिए गए विभागीय फ़ोन ख़राब होने का हवाला देकर कार्य करने में परेशानी बतायी गई ।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि अपने फ़ोन से कार्य पूरा करें विभाग द्वारा केवल डाटा  रीचार्ज हेतु 200 रुपये प्रति माह भुगतान किया जाएगा ।पोषण ट्रैकर एप पर सभी कार्यों की फीडींग पूरा करने पर ही अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर पर बच्चों का वज़न एवं ऊँचाई हर महीने के प्रथम सप्ताह में फीड करने ,सभी गर्भवती महिलाओं का वज़न एवं हीमोग्लोबीन की फीडींग, केंद्र खोलने एवं संचालन करने की फीडींग ,गृह भ्रमण एवं पोषाहार वितरण की शत प्रतिशत फीडींग और सामुदायिक गतिविधियों की फ़ीडिंग प्रत्येक माह समय से पूरा करने का निर्देश दिया । बैठक में कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना एवं संभव अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया कि सभी सैम और कमज़ोर बच्चों का स्वास्थ्य चेकअप कराएं और ई कवच पोर्टल पर फ़ीड  कराएं।प्रधानमंत्री मातृत्व वन्दना योजना के लिए पात्र महिलाओं का सर्वे करना शुरू करें और पात्र महिलाओं के नाम एवं अन्य विवरण पंजिका में दर्ज करें।जिससे पोर्टल पर कार्य शुरू होते ही महिलाओं के आवेदन पत्र भरवाए जा सके ।जिन कार्यकर्ताओं द्वारा अपने सभी लाभार्थियों के मोबाइल वेरीफिकेशन पूरे नहीं किए गए हैं उन सभी को चेतावनी दी गई कि वह तीन दिन के भीतर सभी का मोबाइल नंबर सत्यापित कर दें अन्यथा पूरे महीने का मानदेय काटने के साथ सेवा समाप्ति की नोटिस भी दी जाएगी ।जिला कार्यक्रम अधिकारी ने आज की बैठक में अनुपस्थित 22 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का बैठक में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन लता शर्मा एवं सुपरवाईजर भी उपस्थित रहीं

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने