उतरौला बलरामपुर विकास खण्ड रेहरा बाजार अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोमरहा रत्नपुर में आजादी से लेकर अब तक मूलभूत से विकास कार्य वंचित होने के कारण से ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी बलरामपुर एक रजिस्ट्री के माध्यम से एक प्रार्थना पत्र देकर बताया कि आजादी से आज तक कोई भी विकास कार्य नहीं हुआ है। गांव में नाली, खड़ंजा,आर सी,सी इण्टर लाकिग आदि वगैरा नहीं हुआ है। ग्राम वासियों के द्वारा अपने मेहनत व अपने अपने पैसे के बल पर  लगभग नौ सौ मीटर चकरोड का पटान करके गांव वाले इसी रास्ते से आते जाते हैं। ग्राम वासियों का कहना है कि ग्राम प्रधान व ग्राम विकास अधिकारी की मिली भगत से उपरोक्त सड़क का आया हुआ बजट फर्जी ढंग से निकाल लिया गया है।इस ग्राम सभा में सरकार के द्वारा लाखों रुपए की लागत से बना पंचायत सचिवालय जिसमें गेहूं का भूसा हर कमरों में रखा जा रहा है। यह ग्राम सभा विकास कार्यों से वंचित है। ग्राम वासियों के द्वारा कई बार खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार से अपने अधिकार के तहत जन सूचना की मांग की। लेकिन खण्ड विकास अधिकारी रेहरा बाजार द्वारा आज तक कोई जन सूचना नहीं दिया गया। उक्त ग्राम सभा सोमरहा रत्नपुर में गौशाला का निर्माण कार्य हुआ है जिसमें 70 गौवंश थी। लेकिन ग्राम प्रधान की लापरवाही के चलते आएं दिन गौवंश मर रहे हैं।अब तक एक दर्जन से ऊपर गौवंश मर चुकी हैं अभी कई गौवंश भूख और प्यास से मरने की कगार पर है।इस समय सोमरहा रत्नपुर का बहुत बुरा हाल है। विकास कार्यों की जांच कराकर कार्य वाही करने की नितांत आवश्यकता है।

         हिन्दी संवाद न्यूज़ से
       असगर अली की रिपोर्ट
        उतरौला बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने