वाराणसी। कांवड़ लेकर काशी विश्वनाथधाम जा रहा युवक हादसे का शिकार हो गया।युवक को गंभीर स्थिति में वाराणसी के दीनदयाल अस्पताल ले जाया गया है वहीं सैकड़ों आक्रोशित कांवड़ियों में घटना को लेकर जमकर आक्रोश है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबेडकर नगर जनपद के जलालपुर तहसील के पट्टी मोइन निवासी मोनू प्रजापति , प्रदीप प्रजापति जल लेकर जलाभिषेक के लिए सैकड़ो कावंड़ियों के जत्थे के साथ काशी विश्वनाथ धाम रवाना हुए थे।बताया जाता है कि बाबतपुर हवाई अड्डे के पास रुकने के स्थान पर तेज रफ्तार ऑटो की चपेट में आया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना से मौजूद कांवड़ियों के जत्थे में आक्रोश फैल गया जमकर नारेबाजी हुई। मौके पर फूलपुर और बड़ा गांव के थाना प्रभारियों ने स्थिति को संभालने का प्रयास किया लेकिन कांवड़ियों का आक्रोश कम नहीं हुआ।घायल युवक को एंबुलेंस बुलाकर दीनदयाल अस्पताल भेजा गया जहां उसका इलाज किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि युवक को जमकर चोटें आई हैं लेकिन हालत में अभी सुधार नहीं है।मौके पर बी एच यू में भर्ती कराया गया है।
अंबेडकर नगर के कावड़िया को तेज रफ्तार ऑटो ने मारी टक्कर,गंभीर रूप से घायल, बीएचयू रेफर
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know