डीएम एवं मा० विधायकगण ने संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में माताओं को बधाई पत्र एवं उपहार बांट बेटियों के जन्म की मनाई खुशियां। 

बेटियो का घर में जन्म लेना है सौभाग्य की बात , बेटियां आगे बढ़े इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही अनेको योजनाएं - मा० विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम। 

डीएम ने सभी माताओं को नवजात बच्चियों का समय से टीकाकरण कराए जाने को किया जागरूक। 

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत संयुक्त चिकित्सालय में आयोजित कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में डीएम श्री पवन अग्रवाल , माननीय विधायक बलरामपुर श्री पल्टूराम, मा० विधायक तुलसीपुर श्री कैलाश नाथ शुक्ला , मा० जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी द्वारा बेटियों की माताओ को उपहार एवं बधाई पत्र देकर बेटियों के जन्म की खुशियां बनाई गई। बेटियों की माताओं को उपहार स्वरूप बेबी किट, बेटियों के लिए कपड़ा एवं स्थान वितरित किया गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक बलरामपुर सदर श्री पल्टूराम ने कहा कि बेटियों का जन्म घर में होना सौभाग्य की बात है। बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे हैं तथा देश, प्रदेश एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा बेटियां आगे बढ़े इसके लिए अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है एवं बेटियों की पढ़ाई से लेकर विवाह तक का जिम्मा सरकार द्वारा उठाए जा रहा है। 
इस अवसर पर डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा माताओं को नवजात बेटियों का नियमित टीकाकरण कराए जाने को जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि सभी समय से बेटियों का टीकाकरण कराए एवं आसपास जरूर स्वच्छता रखें।
इस अवसर पर सीएमएस संयुक्त चिकित्सालय, जिला प्रोबेशन अधिकारी , लीसीपीओ प्रदीप द्विवेदी व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

            हिन्दी संवाद न्यूज़ से
             वी. संघर्ष की रिपोर्ट
                9452137917
                 बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने