अंबेडकर नगर। जनपद स्तरीय वृहद रोजगार एवं ऋण मेले में पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उद्घाटन कर, युवाओं को नियुक्ति-पत्र, विभिन्न योजनाओं के पात्रों को ऋण और विद्यार्थियों को टैबलेट वितरण किया।
देव इंद्रावती महाविद्यालय कटेहरी में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो अम्बेडकरनगर आज से 7 वर्ष पहले माफिया और अपराधियों के कारण अपनी पहचान समाप्त कर रहा था, आज वहां नए उद्योग आ रहे हैं।युवाओं के भविष्य के साथ किसी को भी खिलवाड़ करने की छूट नहीं दी जाएगी।अगर कोई खिलवाड़ करेगा तो उसकी पूरी संपत्ति जब्त करवाकर गरीबों में बांट दी जायेगी। रक्षाबंधन के अवसर पर बहनों और बेटियों को 24 घंटे के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में फ्री सेवा की सुविधा हम लोग उपलब्ध करवाने जा रहे हैं।अपने साथ परिवार के किसी एक सदस्य को भी लेकर जा सकती हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस में 60 हजार से अधिक नौजवानों को भर्ती करने की परीक्षा होने जा रही है। इसमें 20 फीसदी बेटियों को भर्ती करेंगे, ताकि वे सड़कों पर शोहदों का ठीक से उपचार कर सकें। उन्होंने ने कहा कि जल्द ही यहां एक खेल स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे खेल से जुडी गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि विकास की दौड़ में अंबेडकरनगर को पिछड़ने नहीं दिया जायेगा। सीएम योगी ने कहा कि जनपद में औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ाया जा रहा है, जिसका सीधा फायदा यहां के युवाओं को मिलेगा। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में युवाओं का पलायन रोकने के लिए हमारी सरकार प्रतिबद्ध है। प्रमुख रूप से केबिनेट मंत्री संजय निषाद, स्वतंत्र देव सिंह ,राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल,राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद यादव,विधान परिषद सदस्य और पूर्व सांसद डॉ हरिओम पांडे, डीएम अविनाश सिंह, एसपी ,भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष गण,पूर्व विधायक व प्रत्याशी गण, प्रशासनिक अधिकारी गण समेत मौजूद रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने