मथुरा में एसटीएफ की मुठभेड़ में ढेर हुए पंकज यादव के निशाने पर सिकंदरा के एक कारोबारी थे। वह हत्या कर लूट को अंजाम दे सकता था। एसटीएफ को इसकी जानकारी मिल गई। मंगलवार रात को वह नोएडा से आया था। मथुरा में टीम ने उसे घेर लिया। मुठभेड़ में मारा गया।
एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, पंकज यादव आगरा आ रहा था। यहां पर वारदात कर भाग जाता। उसके निशाने पर सिकंदरा क्षेत्र के एक फैक्टरी संचालक थे। वह रेकी कर चुका था। जानकारी मिल जाने पर एसटीएफ लखनऊ ने आगरा एसटीएफ को अलर्ट किया। इस पर टीम ने उसकी घेराबंदी कर ली।
आगरा यूनिट के एसपी राकेश यादव ने बताया कि पंकज भाड़े पर हत्या करता था। उसने कई बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। उसकी काफी समय से तलाश की जा रही थी। इनपुट मिला था कि वह सिकंदरा क्षेत्र में भी वारदात कर सकता है। एसटीएफ का अगला लक्ष्य पंकज के फरार साथी सिवान, बिहार के अपराधी की गिरफ्तारी का है। उसी से पता लगेगा कि यह दोनों किस उद्देश्य से आगरा जा रहे थे।
आगरा पुलिस ने सिकंदरा क्षेत्र के फैक्टरी संचालक और कारोबारियों को अलर्ट किया है। उनकी सुरक्षा के लिए निगहबानी भी शुरू कर दी गई है। इसके अलावा यह भी पता किया जा रहा है कि हाल में क्या किसी फैक्टरी संचालक व कारोबारी के पास कोई रंगदारी का फोन आया है या फिर किसी की कोई बड़ी आपराधिक रंजिश हो। खासतौर पर उस रंजिश का कनेक्शन पूर्वांचल रहा हो। इसके अलावा पूर्वांचल के जिलों तक जिन कारोबारियों का कारोबार होता है। उनका भी पता किया जा रहा है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know