औरैया // दिबियापुर नगर के संजय नगर मोहाल की शिवमहापुराण आयोजन समिति के तत्वाधान में द्वादश ज्योतिर्लिंग समर्पित शिव महापुराण के अंतिम दिन गुरुवार को आचार्य रामसेवक तिवारी ने कथा सुनाई कहा अहंकार का तूफान आता है, तो वह बड़ी-बड़ी हस्तियों को डुबा देता है, कथा सुनाते हुए आचार्य रामसेवक तिवारी ने कहा कि संसार का मनुष्य कहीं पर भी जाकर बैठे किंतु जब वह शिवमहापुराण की कथा, सत्संग में आकर बैठ जाता है तो उसकी कीमत बढ़ जाती है इसी प्रकार पारिजात, कनेर, समी, मंदार, धतूरा आदि पुष्प सब सस्ते हैं इनकी कोई कीमत नहीं है। किंतु यही पुष्प जब महादेव को अर्पित हो जाते हैं तो वह सभी अनमोल बन जाते हैं, एक स्त्री का बड़प्पन उसके संस्कार, श्रृंगार व परिधान से होता है। कहा कि जितना रह सकते हो अच्छी संगत में रहो, मनुष्य के भीतर निर्मलता, सादगी तभी आती है जब पूर्व के संस्कार हों। सच्चे मन से किया गया कीर्तन, स्मरण आपको कैलाश धाम तक खींच कर ले जा सकता है, उन्होंने कहा कि अहंकार का तूफान आता है तो वह बड़ी-बड़ी हस्तियों को डुबो देता है, कथा पूर्णाहुति पर दिबियापुर चेयरमैन राघव मिश्रा ने आचार्य जी को पट्टिका पहनाकर आशीर्वाद लिया वहीं सेहुद मंदिर के महंत राम प्रिय दास का भी दिबियापुर चेयरमैन के अलावा भाजपा जिला महामंत्री धीरेंद्र सिंह गौर ने पट्टिका पहनाकर आशीर्वाद लिया। आयोजकों ने बताया कि नौ अगस्त को रुद्राभिषेक एवं विशाल भंडारा आयोजित होगा।
औरैया :- शिव महापुराण कथा के अंतिम दिन उमड़ी शिवभक्तों की भारी भीड़।
loveyoujindagionline@gmail.com
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know