राजकुमार गुप्ता 
मथुरा। सनातन हिंदू संस्कृति सम्मेलन आज ललिता आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें प्रख्यात संत, भागवत आचार्य, एवं हिंदूवादी संगठनों ने भाग लिया
 सम्मेलन में सभी संगठनों ने एक मत होकर हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार पर रोश प्रकट करते हुए सरकार से हस्तक्षेप करने की मांग की तथा मुस्लिम बफ बोर्ड को समाप्त कर जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करने की मांग की श्री कृष्ण जन्म भूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा ने वेदना प्रकट करते हुए कहा कि आम सनातनी हिंदू एकजुट है, लेकिन बड़े मठाधीश  अपनी सुविधा अनुसार व्याख्या करने में लगे हैं जब किसी साधारण हिंदू पर प्रशासनिक दमन होता है तब बड़े धर्माचार्य जोसरासर गलत है, प्रख्यात भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि हमें हिंदू हृदय सम्राट नहीं सर्वप्रथम सनातनी हिंदू बनना है, पंडित बिहारी लाल वशिष्ठ ने कहा कि बगैर सनातनी हिंदुओं के  कोई भी सरकार नहीं चल सकती सरकार को हमें समय-समय पर सनातन धर्म के प्रति जागृत करना होगा, भागवत आचार्य बलराम जीने कहा कि दिनेश शर्मा समस्त हिंदुओं को जागृत कर श्री कृष्ण जन्मभूमि की लड़ाई लड़ रहे हैं हमें उनके साथ देकर न्यायालय मेंमजबूत पक्ष रखना होगा, राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्वनी शर्मा ने कहा कि हिंदू सनातन संस्कृति में समस्त शंकराचार्य का स्थान सर्वोच्च है सरकार से लेकर धर्म गुरुओं को उनकी बताएं आदेशों का पालन करना होगा आचार्य पद रेनू ब्रजाचार्य कर्मयोगी जी महाराज, हरिदास बाबा,  जमुना देवी शर्मा विप्र नेता राजेश पाठक ने कहा कि धर्म की स्थापना में विप्रो का बड़ा योगदान है उनकी उपेक्षा कर अखंड हिंदुत्व को साकार नहीं किया जा सकता, इस अवसर पर प्रमुख रूप से
 सदानंद महाराज, ज्ञान आचार्य जी महाराज, जयराम शर्मा, महानगर अध्यक्षठाकुर नरेश सिंह,महिला जिला अध्यक्ष गुंजन शर्मा, राजेश कृष्ण शास्त्री, राहुल गौतम, आकाश शास्त्री, मोनिका भटनागर, संजय हरियाणा,राहुल द्विवेदी, आदि उपस्थित थे

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने