निदेशक सूचना श्री शिशिर ने किया ध्वजारोहण
योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर निदेशक सूचना ने दिया जोर
लखनऊ: 16 अगस्त 2024
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पं. दीनदयाल उपाध्याय सूचना परिसर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह की अध्यक्षता निदेशक सूचना श्री शिशिर ने की, जिन्होंने परिसर के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति में राष्ट्रध्वज फहराया।
श्री शिशिर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह दिन हमें उन महान सेनानियों की याद दिलाता है जिन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। आज का दिन हमें उनके आदर्शों का अनुसरण करने और अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की प्रेरणा देता है।
निदेशक सूचना ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के प्रचार-प्रसार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य कर रही है। हमारा दायित्व है कि हम इन योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक इनका लाभ पहुंच सके। उन्होंने विभागीय कार्मिकों से कहा कि वे अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वाह करें।
सूचना परिसर के सभागार में सांस्कृतिक दलों द्वारा देशभक्ति पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस अवसर पर वित्त एवं लेखाधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, संयुक्त निदेशक श्री यशवर्धन तिवारी एवं श्री दिनेश कुमार गुप्ता, उपनिदेशक श्री प्रभात शुक्ला, सहायक निदेशक सतीश चंद्र भारती एवं जितेंद्र प्रताप सिंह सहित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know