उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी बलरामपुर व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का किया जा रहा भ्रमण
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा को जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन सम्पन्न/संचालित कराये जाने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया जा रहा है। परीक्षा केन्द्रों में लगे कैमरों, सुरक्षा उपकरण आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।
इस दौरान महोदय द्वारा विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था डियूटी में तैनात अधिकारी/कर्मचारीगण को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा जारी गाइडलाइन का पूर्णतः अनुपालन करनें के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
एग्जाम के दौरान परीक्षा कक्ष और कैम्पस में किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल न होने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सभी परीक्षा केन्द्रों की सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जा रही है।
हिन्दी संवाद न्यूज़ से
रिपोर्टर वी. संघर्ष
9452137917
बलरामपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know