जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस
मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को स्वतन्त्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षौल्लास पूर्वक मनाया गया। सरकारी अर्द्ध सरकारी स्कूलों, प्राइवेट संस्थानों और विभागों में ध्वजारोहण किया गया और स्कूलों एवं नगर पालिका में विभिन्न सांस्कृतिक, देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष कपिलमुनि उमर वैश्य ने ध्वजारोहण किया और आजादी के वीर सपूतों के चित्र पर माल्यार्पण कर भाव पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी अखिलेश तिवारी, राजस्व निरीक्षक रामानुज शुक्ल, अवर अभियंता शिवानंद वास्को व सभासदो ने स्वतन्त्रता दिवस पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित लोगों को स्वतंत्रता का महत्व बताया।
वहीं नगर पालिका गेट से रेलवे स्टेशन तक हेरिटेज पोल सहित 27 लाख की लागत से लैंटर्न लाइट का लोकार्पण चेयरमैन कपिल मुनि ने किया। तत्पश्चात शिक्षकों को बुके व अंगवस्त्रम और विभिन्न स्कूलों के प्रतिभावान बच्चों को भी बैग, प्रशस्ति पत्र प्रदान कर चेयरमैन ने सम्मानित किया। नगर के कटरा स्थित सिटी पब्लिक स्कूल एंड कॉलेज में मुख्य अतिथि राजकुमार गुप्त राजू व प्रबंधक आलोक कुमार गुप्ता पिंटू ने ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम का फीता काटकर स्कूल के प्रबंधक आलोक कुमार गुप्त पिंटू ने शुभारंभ किया। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम पेश किया। इस मौके पर स्कूल के प्रिंसिपल रमेश चंद्र मिश्र, शिव चंद्र त्रिपाठी , अभिषेक तिवारी, नीरज तिवारी, रंजीत गुप्त , डी बी सिंह, आर्किटेक्ट उमाशंकर गुप्ता समेत बड़ी संख्या में अभिभावक गण मौजूद रहे। इसी कड़ी में सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र स्थित तारा टीएमटी सरिया के चेयरमैन फूल चंद्र यादव एवं प्रबंधक दिलीप खूंटियां ने ध्वजारोहण किया।
न्यू शक्ति कालेज में डायरेक्टर राजन सिंह, एम.बी पब्लिक स्कूल में प्रबंधक भोले नाथ पाल, गुरुकुल पब्लिक स्कूल में प्रबंधक विशंभर दुबे, विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख सत्येंद्र सिंह व खंड विकास अधिकारी सूर्य प्रकाश पांडे, शुभा कृति कंस्ट्रक्शन के प्रोपराइटर इंजी. उमाशंकर गुप्ता,पीएचसी मुंगरा बादशाहपुर प्रभारी डॉ अभय सिंह व हर्षित अल्ट्रासाउंड के मालिक पुनीत सिंह, चौरसिया इलेक्ट्रानिक पर समाजसेवी उमाशंकर चौरसिया ने एवं मुंगरा बादशाहपुर थाने में थानाध्यक्ष संतोष कुमार पाठक ने ध्वजारोहण किया और हेड कांस्टेबल दिलीप यादव को उत्कृष्ट पदक मिला, जिसे एसओ ने परेड पर लगाया। पवारा थाने में थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह ने ध्वजारोहण किया और उपस्थित पुलिसकर्मियों को कर्तव्य निष्ठा की शपथ दिलाई।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know