बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ में 20 यू. पी. 67 यू.पी. बटालियन एनसीसी इकाई एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एन. एम पी वर्मा, कर्नल रत्नाकर त्रिवेदी कमांडिंग अधिकारी 20 यू. पी. गर्ल्स बटालियन एनसीसी, पुनीत श्रीवास्तव कमांडिंग अधिकारी 67 यूपी बटालियन एनसीसी के दिशा निर्देशन में विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के संरक्षक बीबीएयू कुलपति ने सभी उपस्थित जन को फिट इंडिया शपथ भी दिलवाई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे श्री जयसपाल सिंह, संयुक्त सचिव, कराटे इंडिया संगठन ने उपस्थित जन समूह को राष्ट्रीय खेल दिवस की बधाई देते हुए बताया की
खेल दिवस मेजर ध्यानचंद की जयंती पर मनाया जाता है, जो भारतीय हॉकी के दिग्गज खिलाड़ी थे, मेजर ध्यानचंद को हॉकी में उनकी असाधारण प्रतिभा और खेल के प्रति उनके समर्पण के लिए जाना जाता है, उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने और खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह दिवस मनाया जाता है तथा विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती सांत्वना तिवारी, संयुक्त निदेशक, माध्यमिक शिक्षा विभाग ने बताया की भारत में खेल भावना को चिह्नित करने के लिए एक विशेष अवसर है। खेलों में भारत की उपलब्धियों के अलावा, यह दिन हमें स्वस्थ और सक्रिय रखने के लिए खेलों के महत्व पर जोर देता है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए कैप्ट डॉ राजश्री ने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति को शारीरिक परिश्रम प्रतिदिन करके अपने शारीरिक और मानसिक दोनों को स्वस्थ बना कर जीवन को सकारात्मक दिशा देनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में वॉलीवाल प्रतियोगिताओं के विनर्स को अतिथियों द्वारा मेडल भी दिए गए । कार्यक्रम के आयोजक कैप्ट. डा. राज श्री, ले. डा. मनोज कुमार डडवाल, श्री कांत शुक्ला, प्रो. संजय कुमार, प्रो. एम.पी. सिंह, प्रो जगमोहन तांती, डॉ रमेश कुमार नैलवाल, डा. रवि शंकर वर्मा, डॉ गोपाल दत्त, डा. अमित कुमार सिंह, डा. अभिषेक वर्मा आदि व विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट्स के अलावा अन्य छात्र/छात्राए उपस्थित थे|
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know