हर्षाेल्लास के साथ जनपद में मनाया गया स्वतन्त्रता दिवस

बहराइच / ब्यूरो । स्वतऩ्त्रता दिवस समारोह जनपद में गरिमापूर्ण तरीके से हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर माण्टेसरी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा भावपूर्ण राष्ट्रगान प्रस्तुत किया गया। 
स्वाधीनता की 77वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कहा कि अनगिनत ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के बलिदान के नतीजे में हमें यह आज़ादी प्राप्त हुई। हमारा नैतिक दायित्व है कि हम अमर बलिदानियों के सपनों के भारत निर्माण में शत-प्रतिशत सहयोग प्रदान करें। राष्ट्रीय एकता, अखण्डता, पंथनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता, सामाजिक न्याय तथा साम्प्रदायिक सौहार्द की भावना को अक्षुण्ण बनाये रखने की दिशा में किया गया हमारा हर प्रयास ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने जनपदवासियों को स्वतन्त्रता दिवस कर बधाई भी दी। 
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर, डिप्टी कलेक्टर राम दयाल, प्रशिक्षु पीसीएस अंजली यादव, स्तन्त्रता संग्राम सेनानी परिजन भानु प्रताप द्विवेदी, शासकीय अधिवक्ता अजय शर्मा व अजुल गौड़, कलेक्ट्रेट के सेवानिवृत्त कर्मी नन्द किशोर जायसवाल सहित अन्य वक्ताओं ने स्वतन्त्रता दिवस की बधाई दी। जबकि अल्लन बहराइची, लक्ष्मीकान्त त्रिपाठी ‘मृदुल’, नज़र बहराइची व रईस सिद्दीकी इत्यादि कवियों एवं शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत की। जबकि कलेक्ट्रेट कर्मी भानु जायसवाल द्वारा देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। राष्ट्रगान प्रस्तुत करने वाली छात्राओं को डीएम द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम का संचालन कलेक्ट्रेट कर्मी संदीप मिश्रा ने किया।  
कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात डीएम ने अन्य अधिकारियों के साथ स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी भवन परिसर में स्थापित त्रिमूर्तियों पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधरोपण भी किया। इसके पश्चात अधिकारियों ने शहीद पार्क पहुंच कर शहीद स्तम्भ, बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडर व सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्तियों पर माल्यार्पण कर परिसर में पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विभिन्न कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारी, स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी आश्रित व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे। 
                 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने