मथुरा।दिनांक 28/29.08.2024 की रात्रि में थाना गोवर्धन व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम की डकैती की योजना बनाते हुए सात शातिर/अंतर्राजीय बदमाशों से हुई पुलिस मुठभेड़, दौराने पुलिस मुठभेड़ तीन अभियुक्तगण घायल सहित सात मौके से गिरफ्तार । अभियुक्तगण के कब्जे से अवैध तमंचा, कारतूस, डकैती में प्रयोग करने हेतु सामान व बिना नंबर प्लेट की कार बरामद । घायल अभियुक्तगण को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम व पता-*
1. राजेश्वर राय पुत्र श्री राय निवासी गांव पिपरया थाना पलनवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार *(घायल)*
2. सुनील राय पुत्र छोटेलाल राय निवासी आनंद सागर थाना भिलाई जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार *(घायल)*
3. मोहन नट पुत्र भुकुर नट निवासी ग्राम पुखरिया थाना कंगली जिला पश्चिमी चंपारण बिहार *(घायल)*
4. लोरी महतो पुत्र स्व0 बागड़ राय निवासी ग्राम पुरंदरा थाना भेलवा जिला पूर्वी चंपारण बिहार
5. सुनील राय पुत्र कामेश्वर राय निवासी ग्राम आनंद सागर पिपरया थाना भिलाई जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार
6. रमेश यादव पुत्र रामलाल यादव निवासी ग्राम लौकरिया थाना पलनवा जिला मोतिहारी पूर्वी चंपारण बिहार
7. अजय पासवान पुत्र सुंदर पासवान निवासी ग्राम रसूलपुर इंद्रा नगर थाना रामगढ़ जिला गोरखपुर उ0प्र0
*गिरफ्तारी की स्थान व दिनांक-*
कृष्ण सुदामा गौशाला के सामने वाली रोड़ थाना गोवर्धन जनपद मथुरा
दिनांक 28/29.08.2024 की रात्रि
*बरामदगी-*
1. 03 अवैध तमंचा .315 बोर
2. 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर
3. एक इनोवा गाडी बिना नंबर
4. डकैती में प्रयोग करने हेतु अन्य सामान
*अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास--*
मु0अ0सं0 400/24 धारा 312/313/109 बीएनएस व 3/25/27 आर्म्स एक्ट थाना गोवर्धन जिला मथुरा
*नोट- अभियुक्तगण के अन्य आपराधिक इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है ।*
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know