जौनपुर। विभिन्न थानों में वांछित अन्तर्जनपदीय अपराधी की गिरफ्तारी
जौनपुर। सिकरारा व थाना बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान बाद मुठभेड़ जनपद जौनपुर के विभिन्न थानों में वांछित अन्तर्जनपदीय अपराधी की गिरफ्तारी। पुलिस द्वारा प्राप्त प्रेस नोट के अनुसार अभियुक्त के कब्जे से एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक अपाचे मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) बरामद।
दिन में लगभग 1:00 बजे थाना सिकरारा अंतर्गत बेदौली नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध स्कॉर्पियो गाड़ी काफी तेजी से भाग रही थी एक युवक श्रवण पुत्र प्रदीप निवासी जमैथा थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर को टक्कर मारते हुए आगे बढ़ रही थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिली कि कुछ बदमाश किस्म के लोग है इस सूचना पर थाना प्रभारी बक्सा व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उसको रोकने का प्रयास करने लगी। लेकिन पुलिस टीम के गाड़ी को ही हिट करते हुए गाड़ी आगे भागने लगे। इसी दौरान एक सिपाही को भी टक्कर मारा। जिससें गम्भीर रुप से घायल हो गये जिनका इलाज चल रहा है। पुलिस बल के साथ अन्य थानों की पुलिस बल के साथ इस गाड़ी की घेराबन्दी की गई और इस गाड़ी को काबू में किया गया लेकिन यह गाड़ी कई लोगों को हिट करते हुए और टकराते हुए जा रही थी जिससे डैमेज हो गई और मौके पर गाड़ी को काबू में करते हुए 02 बदमाशो को पकड़ा तथा 02 बदमाश भागने सफल रहे। फरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु गठित टीम थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक बक्शा उदय प्रताप सिंह मय हमराह की संयुक्त टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दिनांक-06.08.24 को समय करीब 11.44 बजे रात्रि बाद मुठभेड़ वहद ग्राम आनापुर डमरूआ मार्ग पर अपराधी सूरज उर्फ लल्लू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द , थाना बक्सा, जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष को एक देशी तमन्चा.315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 खोखा .315 बोर व एक अदद अपाचे मोटर साइकिल ( बिना नम्बर प्लेट) के साथ पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया। दूसरा बदमाश शुभम यादव पुत्र महन्तू यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना बक्सा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गयी फायरिंग से अभियुक्त के बायें पैर में घुटने के नीचे गोली लगने से चोटिल हुआ है जिसके जीवनरक्षार्थ तत्काल पुलिस अभिरक्षा में ईलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। नियमानुसार सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
1.सूरज उर्फ लल्लू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द , थाना बक्सा, जनपद जौनपुर।
फरार अभियुक्त-
1.शुभम यादव पुत्र महन्तू यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना बक्सा जनपद जौनपुर।
आपराधिक इतिहास
1.मु0अ0सं0 210/2024 धारा 3(5),109(1),324(6),281,125 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर
2.मु0अ0सं0 212/2024 धारा 109(1) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना सिकरारा जौनपुर
3.मु0अ0सं0 164/2023 धारा 308, 323, 504, 506 भादवि थाना तेजी बाजार जनपद जौनपुर।
4.मु0अ0सं0 82/2023धारा 380, 411, 457 भादवि थाना बदलापुर जनपद जौनपुर।
5.मु0अ0सं0 28/2022 धारा 147, 323, 324, 504, 506 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर
6.मु0अ0सं0 73/2022 धारा 147, 427, 504, 506, भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर
7.मु0अ0सं0 108/2018 धारा 147, 323, 325, 504, 506 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर
8.मु0अ0सं0 236/2021 धारा 323, 325, 504, 506 भादवि व 3(2)(va) एससी एसटी एक्ट थाना बक्सा जनपद जौनपुर
9.मु0अ0सं 363/2022 धारा 120-B, 380, 411 भादवि थाना बक्सा जनपद जौनपुर।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know