मथुरा 2 अगस्त/* सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन नीतू सिंह ने अवगत कराना है कि वर्तमान में परिवहन आयुक्त कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के क्रम में स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों की फिटनेस की जांच हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। फिटनेस समाप्त होने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने की संभावना प्रबल हो जाती है। स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों का बिना फिटनेस के संचालित होना कदापि ग्राह्य नहीं है।
उपरोक्त के दृष्टिगत परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में *स्कूली वाहनों एवं यात्री वाहनों के फिटनेस की जांच हेतु कैम्प शिविर का आयोजन कार्यालय उप सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी मथुरा में दिनांक 04 अगस्त 2024 (रविवार) को किया गया है।* उक्त हेतु परिवहन कार्यालय सामान्य कार्य दिवसों की भाँति खुला रहेगा।
जनपद के यात्री वाहनों के स्वामियों तथा विद्यालय प्रबंधकों/प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि उक्त शिविर का लाभ उठाते हुए वे अपने यात्री वाहन / विद्यालय में संचालित फिटनेस समाप्त वाहनों का फिटनेस कराना सुनिश्चित करें। उपरोक्त शिविर कैंप के अन्तर्गत यात्री वाहन/स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच हेतु आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know