राजकुमार गुप्ता 
बलदेव।  विकास खंड बलदेव के ब्लॉक प्रमुख उपचुनाव की वोटिंग गुरुवार को सुबह दस बजे से ब्लॉक परिसर में शुरुवात हुई । वोटिंग दस बजे से तीन बजे तक की गई । जिसमे 93 बीडीसी सदस्य में से दो उम्मीदवार में से प्रतीक भरंगर पुत्र राजपाल भरंगर  निवासी नगरा रतिया 89 बोट मिले , अजीत सिंह पुत्र जवाहर निवासी नगला  डोम को कुल 3 बोट मिले , एक बोट निरस्त हुआ ।  उप निर्वाचन  अधिकारी मनोज चतुर्वेदी ने प्रतीक भरंगर को 86 वोटो से विजई घोषित किया । ब्लॉक प्रमुख के प्रमाण जिलाधिकारी   के द्वारा दिए जाने को कहा गया| नव निर्वाचित ब्लॉक प्रमुख प्रतीक भरंगर का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।  इस पर इस अवसर पर रालोद जिलाध्यक्ष राजपाल भरंगर, पूर्व रालोद जिलाध्यक्ष रामवीर सिंह भरंगर, पूर्व ब्लाक प्रमुख अनिल भरंगर, भाकियू अराजनैतिक मंडल अध्यक्ष राजकुमार तोमर, पूर्व ब्लाक प्रमुख डा यतेंद्र सिकरवार, जवाहर उपाध्याय, रालोद नगर अध्यक्ष विष्णु पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष मुरारी लाल अग्रवाल , विजय उपाध्याय, रामकुमार सिकरवार, उदयवीर सरपंच, लाल सिंह तोमर, नबाब सिंह, कन्हैया सिकरवार, लेखराज सिंह प्रधान, सोनू सिकरवार, चंद्रवीर भरंगर, संतोष पहलवान आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रशासन उपचुनाव को लेकर रहा मुस्तैद 

विकास खंड बलदेव ब्लॉक प्रमुख पद उपचुनाव को लेकर प्रशासन एवं पुलिस व्यवस्था मुस्तैद रही। पुलिस ने उपचुनाव स्थल को छावनी बना दिया ।  उपचुनाव व्यवस्था को लेकर एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर , सीओ भूषण वर्मा , उपनिर्वाचन अधिकारी मनोज चतुर्वेदी , वीडीओ नेहा रावत , थानाध्यक्ष बलदेव त्रिलोकी सिंह , थानाध्यक्ष महावन रंजना सचान , थानाध्यक्ष राया आदि मय फोर्स के साथ मौजूद रहे ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने