राजकुमार गुप्ता 
मथुरा 16 अगस्त। 78वें स्वतत्रंता दिवस के शुभ अवसर पर मा0 कैबिनेट मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मीलें श्री लक्ष्मी नारायण  चौधरी  एवं मा0 बल्देव विधायक श्री पूरन प्रकाश जी ने बीएसए काॅलेज में ससम्मान ध्वाजारोहण किया। उन्होंने उपस्थित जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुरेन्द्र कुमार, ज्वांइट मजिस्टेªट रिंकू सिंह राही सहित बीएसए काॅलेज के अध्यापकों एवं छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में पीआरडी के जवानों द्वारा तिरंगा रैली निकाली गई।
मा0 मंत्री जी ने सभी को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। बीएसए काॅलेज के श्यामाचरण सभागार में देशभक्ति पर आधारित नृत्य, संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों को देखा। मा0 मंत्री जी ने जनपद के वीर  शहीदों  के परिवार जनों को सम्मानित किया, जिसमें अमर  शहीद   मुकेश  कुमार, लक्ष्मण सिंह, नेम सिंह, गंगा प्रसाद, कुलदीप तथा छैल बिहारी के परिवारजनों को सम्मानित किया, उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया तथा मिष्ठान देकर सम्मानपूर्वक पटुका प्रदान किया गया। मा0 मंत्री जी ने कार्यक्रम में नृत्य, संगीत तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को  प्रशस्ति  पत्र तथा साॅल उढ़ाकर सम्मानित किया।
मा0 मंत्री जी ने देश को आजादी हासिल कराने में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले महापुरूषों तथा अमर शहीदों को श्रद्धार्पूवक नमन किया। हिन्दुस्तान को विविधताओं वाला देश बताते हुए कहा कि विभिन्न धर्म, जाति, वर्ग, बोली, वेशभूषा आदि के बाबजूद हमारा देश एकता-अखण्डता की मिसाल है। आज आवश्यकता है, हम सभी को एकजुट होकर एक भारत श्रेष्ठ भारत को साकार करना है। हमारी एकता व भाई चारा ही हमारी शक्ति है। उन्होंने युवाओं से भारत को 2047 तक अमृत काल में विकसित राष्ट्र बनाने के लिए अपना योगदान देने का आव्हान किया है। उन्होंने कहा कि संविधान में वर्णित अपने कर्तव्यों-देशभक्ति व राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करना, पर्यावरण की रक्षा करना, का भी पूरी जिम्मेदारी के साथ निर्वहन करें।
कार्यक्रम के पश्चात मा0 मंत्री जी ने बीएसए काॅलेज के प्रांगण में वृक्षारोपण किया तथा सभी को मा0 प्रधानमंत्री जी एवं मा0 मुख्यमंत्री जी के सपनों को साकार करने हेतु अधिकाधिक वृक्षारोपण करने के लिए आग्रह किया। वृक्षारोपण के पश्चात मा0 मंत्री जी ने बीएसए काॅलेज में स्थापित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। वीर शहीदों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा विभाजन के दौरान हुई त्रासदी पर आधारित विभिन्न पुस्तकों का अवलोकन किया। मा0 मंत्री जी ने सभी से आव्हान किया कि हमें अपने वीर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए तथा विभाजन के दौरान हुई घटनाओं से सभी को अवगत कराना चाहिए, जिससे ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने