एस आर ग्लोबल स्कूल में 78 वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन
आज एस आर ग्लोबल लखनऊ में 78वें स्वतन्त्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में विधालय के चेयरमैन श्री पवन सिंह चौहान, सदस्य विधान परिषद ने ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित एस आर ग्रुप के वाइस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान, एस आर ग्लोबल स्कूल वाइस चेयरपर्सन श्रीमती निर्मला सिंह चौहान एवम श्रीमती सुष्मिता सिंह चौहान वाइस चेयरपर्सन एस आर इंटरनेशनल स्कूल ने परेड की सलामी ली। इस अवसर पर अन्य गणमान्य अतिथियों के साथ श्रीमती मोनिका तिवारी कार्यकारी निर्देशिका , प्रधानाचार्य प्रियंका सिंह भी उपस्थित थी। आज स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों में मुख्य आकर्षण छात्रों द्वारा प्रस्तुत परेड था जो लग रहा था की सेना के टुकड़ी का परेड हो। विद्यालय की जूनियर, प्राइमरी व प्री-प्राइमरी विंग के नन्हें – मुन्हें बच्चों द्वारा स्वाधीनता दिवस के अवसर मुख्य अतिथि, व विशिष्ट अतिथियों के सम्मुख रंगारंग एवं मनमोहक नाट्य प्रस्तुति "पुलवामा आतंकी आक्रमण", सुन्दर नृत्य व देशभक्ति गीत" दिल दिया है जान भी देंगे ए वतन तेरे लिए" फिल्म कर्मा से प्रस्तुत किये गए | माननीय एमलसी श्री पवन सिंह चौहान जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि राष्ट्र की आराधना से बड़ी कोई आराधना नहीं होती है | भारत देश आज पूरे विश्व में युवाओं के देश के नाम से जाना जाता है अतः हमारे देश का भविष्य इन्हीं कर्णधार बच्चों के हाथ में सुरक्षित है | एस आर ग्रुप के वाईस चेयरमैन श्री पीयूष सिंह चौहान जी ने इस अवसर पर छात्रों को संबोधित करते शिक्षा को राष्ट्रहित में विकास का सबसे बड़ा साधन बताया | उन्होंने कार्यक्रमों की तारीफ की एवम सभी कर्मचारियों को स्वाधीनता दिवस की शुभ कामनाएं दी। कार्यक्रम की इसी श्रृंखला में विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या श्रीमती शालिनी श्रीवास्तव जी ने सभी बच्चों को सच्चे नागरिक बनने का सन्देश दिया व संस्थान के अकेडमिक इनचार्ज श्री दीपक सिंह जी ने सभी बच्चों को नैतिक मूल्यों पर बल देने के साथ स्वच्छ, सुन्दर व समृद्ध भारत बनाने का आवाह्न किया | सभी बच्चों, अभिभावकों, शिक्षकों व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों व उपस्थित सभी गणमान्यों को मिष्ठान वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया |
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know