राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।छाता,पूरे देश के साथ-साथ मथुरा जिले के छाता कस्बे सहित आसपास के  ग्रामीण क्षेत्र में भी बड़े ही धूमधाम तरीके से स्वतंत्रता दिवस  मनाया गया।
मथुरा जिले के हर कोने में आजादी का उत्सव देखा जा सकता है। 

सरकारी और गैर-सरकारी संस्थानों से लेकर स्कूलों और कॉलेजों तक, हर जगह तिरंगे की शान और देशभक्ति का उल्लास देखने को मिला।

छाता मथुरा।
स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण अवसर पर जनपद मथुरा के  छाता नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक  उत्साह का माहौल था। 
सुबह 8: बजे सरकारी भवनों गैर सरकारी संस्थानों कॉलेज विद्यालयों पर तिरंगा झंडा लहराया गया ।
वहीं इसी मौके पर तहसील में उप जिलाधिकारी छाता श्वेता व अन्य अधिकारी गणों द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया ,वहीं छाता कोतवाली पर पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा,कोतवाली प्रभारी  संजय कुमार त्यागी अन्य पुलिस के जवानों द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई, व राष्ट्रगान गया गया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी छाता आशीष शर्मा ने स्वतंत्रता दिवस की गरिमा को बनाए रखने के लिए सभी पुलिस कर्मियों को संकल्प दिलाया।
इसी दौरान  छाता ब्लाक, आर पी एल इंटरनेशनल स्कूल ,गांधी इंटर कॉलेज  , सरस्वती विद्या मंदिर सीनियर सेकेंडरी व प्राथमिक विद्यालय अलवाई, नरी, रनवारी , गौहारी सहित विभिन्न  स्थानों में भी तिरंगा झंडा फहराया गया।
इस मौके पर तहसीलदार अवनीश बाजपेई,नायब तहसीलदार चेतन शर्मा, नायब तहसीलदार जयंती गौतम, सब रजिस्टार अरुण कुमार,स्टेनों एसडीएम सुरेश कुमार,
कवि अकंचन शर्मा, पुरषोत्तम चौधरी, बॉबी प्रधान,, शानू गोस्वामी, कानूनगो रतन, हरिश्चंद्रआदि ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने