आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 के प्रथम दिन जनपद के 07 परीक्षा केन्द्रों पर कुल 5856 
अभ्यर्थियों में 2800 अभ्यर्थी हुए सम्मिलित व 3056 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित। 
परीक्षा को सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन कराया गया संपन्न।
कंट्रोल रुम द्वारा जनपद के समस्त परीक्षा केन्द्रों की लगातार की गई गहन निगरानी। 
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवम् प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा दिनांक 23.08.2024, 24.08.2024, 25.08.2024, 30.08.2024, 31.08.2024 को आयोजित आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती परीक्षा 2023 की लिखित परीक्षा के क्रम  में आज दिनांंक 23.08.2024 को जनपद बलरामपुर में चयनित 07 परीक्षा केन्द्रों पर 5856 अभ्यर्थियों में कुल 2800 अभ्यर्थी रहे उपस्थित व 3056 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे, जिसमें (प्रथम पाली में 2928 अभ्यर्थियों में कुल 1371 अभ्यर्थी उपस्थित व 1557 अभ्यर्थी अनुपस्थित व द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल  2928 अभ्यर्थियों में1429 अभ्यर्थी उपस्थित व 1499 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 
      पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार के कुशल निर्देशन में जनपदीय परीक्षा पुलिस नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक (द0) श्रीमती नम्रिता श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद के सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी व नकल विहीन संचालित/सम्पन्न कराये जाने हेतु पुलिस उपाधीक्षक-03, निरीक्षक-16, उपनिरीक्षक-45,  मुख्य आरक्षी/ आरक्षी-253, महिला मुख्य आरक्षी/ आरक्षी-31,  एल0आई0यू0 कर्मी-07 की ड्यूटी लगायी गयी थी। 
       परीक्षा केन्द्रों पर त्रिस्तरीय चेकिंग/ फ्रिस्किंग कर व परीक्षा केन्द्रों पर लगे पुलिस चेकिंग टीम द्वारा प्रत्येक अभ्यर्थी को कतारबद्ध कर प्रवेश पत्र, मूल पहचान पत्र, फोटो से मिलान करने के बाद ही प्रवेश की अनुमति दी गई थी।जिसके क्रम में आज दिनांक 23.08.2024 की परीक्षा को सकुशल, पारदर्शी व नकल विहीन संपन्न कराया गया।
  पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा के दौरान जनपद में सकुशल, सुचितापूर्ण, पारदर्शी व नकल विहीन परीक्षा संचालित/सम्पन्न कराये जाने हेतु श्रीमान् जिलाधिकारी बलरामपुर श्री पवन अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम व जनपद के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का लगातार भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया व चेकिंग के दौरान संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे।

          हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
             बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने