महिला से 50 हजार रुपये लूट की घटना का बहराइच पुलिस ने 24 घंटे में किया खुलासा

दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल




ब्यूरो रिपोर्ट:- राम कुमार यादव

बहराइच/ब्यूरो।। एचडीएफसी बैंक से₹50000 की नगदी निकाल कर अपने पुत्र के साथ घर जा रही महिला के साथ बैंक से ही रेकी में लगे दो अभियुक्तों सोहेल खान पुत्र मुख्तार खान, जियान खान पुत्र इशहाक खान निवासी बसहिया थाना हुजूरपुर। जो बाहर रहकर जूस का काम करते थे।जो इन दिनों अपने घर आए हुए थे। पारिवारिक सूत्रों के आधार पर पुलिस ने को ज्ञात हुआ की उक्त अभियुक्त गण इस समय अपराधिक कृतियों में  संलिप्त हैं।




 इसी आधार को लेकर पुलिस ने अपनी जांच को आगे बढ़ते हुए 01.08.24 को चांद बाबू पुत्र गुलाम रसूल निवासी सुतौली थाना हुजूरपुर जो अपनी मां हियातुल निशां के साथ कैसरगंज बैंक से रुपए लेकर घर वापस लौट रहे थे, तभी इन दोनों अभियुक्तों द्वारा करीब 2:40 पर भकला मोड़ के पास उसकी मां के हाथों से रुपए का थैला हाथ से खींच दोनों अज्ञात अपाचे मोटरसाइकिल से फरार हो गये इस घटना में वादी की मां को चोट भी आई। वादी ने कुछ दूर तक लुटेरों को पीछा भी किया परंतु वह कुछ समय बाद आंखों से गुजर हो गए। तभी से इस घटना में फखरपुर सर्विलांस पुलिस घटना के खुलासे के लिए लगी हुई थी। जिसको भारी सफलता जब मिली जब मुकदमा संख्या 301/ 2024 धारा  309( 4)/317 (4) से संबंधित अभियुक्तों को इटहुआ पुल थाना फखरपुर जनपद बहराइच से गिरफ्तार कर लिया  गया। पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त नशे के आदि थे। इसी के चलते इन्होंने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना में प्रयोग की गई टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल भी बरामद कर पुलिस द्वारा सीज कर दी गई है।


 गिरफ्तार करने वाली फखरपुर पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अभिनव प्रताप सिंह, हेड कांस्टेबल विकास मिश्रा, कांस्टेबल विकास यादव, प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना सर्विलांस 
सेल संतोष कुमार सिंह,हेड कांस्टेबल करुनेश शुक्ला कांस्टेबल आनंद उपाध्याय को पुलिस अधीक्षक बिंद्रा शुक्ला द्वारा नगद ₹5000 से सम्मानित किए गए।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने