मोहनलालगंज में दबिश के दौरान 30 लीटर अवैध कच्ची शराब
और 90 किलोग्राम लहन बरामद
 
सुसंगत धाराओं के अंतर्गत 03 अभियोग किये गये पंजीकृत
 
मदिरा की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराते हुए
निरीक्षण का कार्य जारी
लखनऊ: 22 अगस्त, 2024



      आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3, लखनऊ की टीम द्वारा आज ग्राम केसरीखेड़ा तथा ग्राम भीलमपुर अंतर्गत थाना मोहनलालगंज में संदिग्ध स्थलों पर दबिश की कार्यवाही की गई। दबिश के दौरान सघन तलाशी में लगभग 30 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा लगभग 90 किलोग्राम लहन बरामद हुई। शराब को कब्जे में लेते हुए लहन को मौके पर नष्ट करा दिया गया। आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कुल 03 अभियोग पंजीकृत किये गये।
     यह जानकारी लखनऊ के जिला आबकारी अधिकारी, श्री राकेश कुमार सिंह ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं आबकारी आयुक्त के आदेश के क्रम में पुलिस आयुक्त, लखनऊ एवं जिलाधिकारी, लखनऊ के निर्देशन में अवैध मदिरा के निर्माण, बिक्री/तस्करी के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त आबकारी की विभिन्न टीमों द्वारा जनपद की मदिरा की दुकानों पर गोपनीय रूप से टेस्ट परचेजिंग कराते हुए निरीक्षण किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने