गोण्डा /जनपद गोण्डा मे वर्तमान जिलाधिकारी के तेज तर्रार रवैया से जहाँ लगभग हर महकमे के घूससखोर और दलालों मे खासा दहशत है 
वहीँ किसानों से सीधे जुड़े जिले के रुपईडीह ब्लॉक के खरगुपुर सहित कई क्षेत्रों मे फूटकर खाद बिक्रेता ओवररेटिंग करके प्रति बोरा लगभग 30 रूपये ज्यादा ले रहे हैँ।
मजबूर किसान खाद कहरीदने क़ो मजबूर हैँ।
खाद बिक्रेता मनमानी रेट पर किसानों क़ो यूरिया खाद बेंच रहे हैँ।
बताते चलें कि सरकार द्वारा 266.50 रूपये प्रति बोरी यूरिया का अधिकतम बिक्री मूल्य निर्धारित किया गया है।
लेकिन बेलगाम खाद विक्रेता किसानों से 290 से 300 रूपये प्रति बोरी तक आँख दिखाकर खुले आम यूरिया खाद बेंच रहे हैँ।
मजे कि बात तो ये है कि संबंधित विभाग के अधिकारी या तो इस बात से अनजान हैँ या इसे बेहद हलके मे लेते हुए बिलकुल नजरअंदाज कर रहे हैँ।
हलाकि क्षेत्र के रोनू, रामदेव , जगप्रसाद, धोखे, राम रूप, राजू, दिलशाद, परशुराम, समझे, बिरपाल, संतोष, अनोखीलाल, स्वरूप, राज मनी हरपाल, देबी प्रसाद, सुखदेव, वीरे, अहद आलम, नसीर, मुहम्मद बाबा सहित दर्जनों किसानों ने यूरिया खाद पर दूकानदारों के निर्धारित मूल्य से करीब 30रूपये प्रति बोरी ज्यादा वसूली पर हिंदी संवाद न्यूज़ से कहा है कि भईया सरकार किसी कि हो अधिकारी कोई हो ये बिक्रेता मनमानी करते रहते हैँ इनपर कोई अंकुश नहीं है जब कभी अधिकारियों कि जाँच पड़ताल होती है तो दूकानदार दिखाने के लिए निर्धारित रेट पर देने लगते हैँ कुछ दिन बाद फिर पुराने धर्रे पर आ जाते हैँ। 
ऊपर शिकायत करने के सवाल पर किसानो का कहना है कि  आखिर हम किसान करें क्या ? अगर खाद विक्रेताओं की शिकायत करो तो पूरे बज़ार मे लाम्बन्द होकर आपक़ो बदनाम कर देंगे फिर कोई दूकानदार आपको खाद ही नहीं देगा। ऐसे मे आपकी किसानी ही चौपट हो जाएगी इसी के डर से कोई किसान शिकायत नहीं करता। किसानों ने कहा कि अब आप पूँछ रहे हो तो बता दिया लेकिन इनपर अंकुश लगना बहुत मुश्किल है कोई अधिकारी हो कोई सरकार हो भईया ये मनमानी करेंगे ही करेंगे ।
हलाकि किसानों कि सबसे ज्यादा जरुरत यूरिया और अन्य खाद की ही होती है ऐसे मे यदि किसानों से इस तरह ज्यादा रेट लेकर इनके साथ धोखा किया जाता रहेगा तो इसका परिणाम  सरकार क़ो भोगना पड़ेगा।
        
                  उमेश चन्द्र तिवारी 
                 9129813351
           हिंदी संवाद न्यूज़ उत्तरप्रदेश 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने