*यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा 29 एफआईआर, 40 गिरफ्तार, इतनों को परीक्षा देने से रोका*

*गोंडा मनकापुर से हिंदी संवाद न्यूज़ ब्यूरो हेड शिवमंगल शुक्ला की खास रिपोर्ट*
उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए अब अगली परीक्षा 26 अगस्त 2024 को होनी. 23, 24 और 25 अगस्त को हुई परीक्षा में कुल 19 लाख 84 हजार 645 उम्मीदवार शामिल हुए हैं. इस री-एग्जाम को सफलतापूर्वक कराने के लिए पुलिस सॉल्वर गैंग और संदिग्धों पर नजर बनाए हुए हैं. तीन दिन हुई परीक्षा के दौरान यूपी नाए हुए पुलिस ने कई एफआईआर दर्ज की हैं. इसके अलावा संदिग्धों को परीक्षा देने से भी रोका गया है.

न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRBB) के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने कहा कि पिछले तीन दिनों में, पुलिस ने शांतिपूर्ण परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के रूप में 29 एफआईआर दर्ज की हैं और 40 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें 12 गिरफ्तारियां कानपुर, झांसी, बलरामपुर, जौनपुर और अलीगढ़ से हुई हैं. इसके अलावा दो परीक्षा केंद्रों पर स्क्रीनिंग प्रक्रिया के दौरान 318 संदिग्धों की पहचान की गई और उन सभी को परीक्षा देने की अनुमति दी गई. बोर्ड द्वारा इन व्यक्तियों की आगे जांच की जाएगी.

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने