राजकुमार गुप्ता 
मथुरा।जनपद न्यायाधीश मथुरा श्री आशीष गर्ग के द्वारा अवगत कराया गया है कि बार एसोसिएशन, मथुरा द्वारा प्रेषित पत्र दिनांकित 22.08.2024 के आलोक में जिसमें श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य पर्व दिनांक 26.08.2024 व 27.08.2024 को मनाया जा रहा है जबकि माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद द्वारा जिला न्यायालयों हेतु निर्गत कलैण्डर-2024 में जन्माष्टमी का अवकाश दिनांक 26.08.2024 का घोषित किया गया है, कारणवश बार एसोसिएशन, मथुरा द्वारा दिनांक 27.08.2024 का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने का अनुरोध किया गया है।

बार एसोसिएशन, मथुरा के अनुरोध पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी का मुख्य पर्व दिनांक 27.08.2024 को मनाये जाने के दृष्टिगत न्यायिक अधिकारीगण से विचार-विमर्श करने के उपरान्त दिनांक 11.10.2024 (महानवमी) के स्थानीय अवकाश को निरस्त करते हुए दिनांक 27.08.2024 का स्थानीय अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।

अतः दिनांक 11.10.2024 (महानवमी) के स्थानीय अवकाश को निरस्त कर इसके स्थान पर दिनांक 27.08.2024 श्री कृष्ण जन्माष्टमी का स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है।

दिनांक 27.08.2024 को जनपद न्यायालय, मथुरा एवं उसके अधीनस्थ बाह्य न्यायालय, छाता, मथुरा एवं मांट के न्यायालय/कार्यालय में अवकाश रहेगा।

दिनांक 11.10.2024 (महानवमी) के पूर्व घोषित अवकाश के दिन जनपद न्यायालय, मथुरा एवं उसके अधीनस्थ बाह्य न्यायालय, छाता, मथुरा एवं मांट के न्यायालय / कार्यालय यथावत खुलेंगे।

सर्व सम्बन्धित तद्नुसार सूचित हों।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने