पुलिस अधीक्षक जनपद बलरामपुर श्री विकास कुमार द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही एवं रोकथाम जुर्म जरायम के सम्बन्ध में दिये गये निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (उ.) श्री योगेश कुमार व क्षेत्राधिकारी ललिया श्रीमती ज्योतिश्री के पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक गिरिजेश कुमार तिवारी थाना महराजगंज तराई के कुशल नेतृत्व में-
थाना म.तराई पुलिस टीम उ.नि. श्री दिग्विजय यादव ,उ.नि.श्री मुनीश चन्द्र दुबे, कां.अमरीक सिंह,कां.राहुल कुमार, कां.चन्दन पाठक व स्वाट टीम हे.का. श्यामनरायण,का.श्याम जी शुक्ला,का. सागर द्वारा गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित वांछित अभियुक्त जैनुद्दीन पुत्र जब्बार निवासी शेफपुर जपटापुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर स्थाई पता ग्राम करखियांव थाना फूलपुर जनपद वाराणसी को कौवापुर पेट्रोल पम्प से पहले थाना महराजगंज तराई जनपद बलरामपुर से गिरफ्तार किया गया।
 विदित हो कि दिनांक 13.07.2024 को ग्राम साहेबनगर के पास एक ट्रक जिसका नम्बर UP62AT8854 तथा चेसिस नं0 NAT466602HSK14692 व इंजन नं0 71J84413609 जिस पर 08 अदद गोवंश जिन्दा बरामद हुए थे जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 98/2024 धारा 3/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी।
 
           हिन्दी संवाद न्यूज़ से
            रिपोर्टर वी. संघर्ष
              बलरामपुर। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने